सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म ‘भारत’ (Salman Khan Katrina Kaif Bharat Movie) की रिलीज में महज चंद घंटे बाकी हैं। तमाम फिल्म समीक्षक इसके ओपनिंग कलेक्शन पर निगाह बनाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये कमा सकती है। वहीं फिल्म की बंपर कमाई को लेकर मेकर्स ने एक जबरदस्त प्लान बनाया है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह फिल्म भारत के साथ-साथ 70 देशों में बुधवार को रिलीज हो रही है। ‘भारत’ फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्म होगी। वहां यह फिल्म 121 लोकेशंस में रिलीज हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में यह फिल्म 75 लोकेशंस में रिलीज हो रही है। सऊदी अरब में भी यह फिल्म बुधवार को रिलीज हो रही है। कुल मिलाकर यह फिल्म 70 अन्य देशों में 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने यह ट्वीट किया है…
बताते चलें कि ‘भारत’ फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की दमदार जोड़ी दिखाई देगी। इससे पहले दोनों ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘युवराज’, ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। इन फिल्मों ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इस जोड़ी की आखिरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने 339.16 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। बहरहाल उम्मीद जताई जा रही है कि भारत सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का रिकॉर्ड जरूर तोड़ेगी। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और आसिफ शेख मुख्य किरदारों में हैं। अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है।
इस एक्टर को आने वाले समय का सुपरस्टार मानते हैं सलमान खान
भारत फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं सलमान खान और कैटरीना कैफ, देखिए वीडियो…