बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ के ट्रेलर और रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल 2019 को लॉन्च होगा। वहीं, एवंजेर्स एंडगेम से 26 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी। फिल्म अब 5 जून 2019 को ईद के दिन ही रिलीज होगी। फिल्म का पहला पोस्टर आने के बाद से सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस काफी उत्साहित है। वे बेसब्री से फिल्म का ट्रेलर, सॉन्ग और मूवी की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे।
फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहा थे कि जल्द ही इस फिल्म का अगला टीजर या शायद ट्रेलर हमें देखने को मिले। लेकिन फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस जानकारी के बाद से फैंस को थोड़ा निराशा हो सकती है, क्योंकि लोगों को उम्मीद की ट्रेलर को इससे पहले ही लॉन्च होना चाहिए था। फिल्म रिलीज से दस दिन पहले ट्रेलर कौन लॉन्च करता है?
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा ये
फिल्म ‘भारत’ के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी थी कि भारत का ट्रेलर लॉक हो चुका है। हम पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। फिल्म के ट्रेलर को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। यह काफी स्पेशल फिल्म है। फिल्म को लेकर वह काफी नर्वस और एक्साइटेड हैं।
यहां देखिए अली अब्बास जफर का ट्वीट
इस कोरियन फिल्म की रीमेक
ये कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है। ‘भारत’ सलमान की पिछली फिल्मों की तरह ही ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये 5 जून 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में सलमान 18 से लेकर 60 साल की उम्र तक के किरदार में दिखेंगे। अली अब्बास जाफर के साथ सलमान की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वो उनके साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काम कर चुके हैं।
यहां देखिए सलमान खान की सलाना आय कितनी है…