सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘भारत (Bharat Movie)’ 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस का ट्रेलर के 3 गाने भी रिलीज हो चुके हैं। अब इसका चौथा गाना ‘ज़िंदा (Zinda Song)’ आज रिलीज हो चुका है। अली अब्बास जफर और जूलियस पैकियम द्वारा लिखे इस एंथम गीत को म्यूजिक दिया है संगीतकार विशाल द्दलानी ने।
इस गाने में आपको सलमान के बचपन से लेकर बूढ़ापे तक, सारे किरदार नजर आएंगे। वहीं, इसमें आपको बंटवारे का दर्द भी दिखेगा। कई इमोशनल पलों से भरे इस गाने में आपको कई इमोशनल सीन और एक्शन भी देखने मिलेगा। वहीं, इसमें आपको सलमान के दमदार डायलॉग भी सुनने मिलेगा। एक शब्द में कहा जाए, तो इस गाने को देखकर ऐसा लगेगा जैसा आप फिल्म का ट्रेलर देख रहे हैं।
टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म ‘भारत‘ का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है। ये फिल्म एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है।
गौरतलब हो कि फिल्म की कहानी 1947 से लेकर 2010 के बीच देश के बदलते हालातों के साथ-साथ भारत (सलमान खान) की जिंदगी के पन्नों से धूल हटाएगी। इसमें हमें सलमान 50 साल के उम्र के शख्स के किरदार में भी नजर आएंगे। वहीं, ट्रेलर में कैटरीना कैफ का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक नजर आया था। ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ से इंस्पायर बताई जा रही है।
जानिए फिल्म ‘भारत’ पहले किस नाम से होने वाली थी रिलीज…
वीडियो में देखिए ‘स्लो मोशन’ गाने में सलमान खान ने कौन-सा अपना वादा तोड़ दिया…