अब बस इंतज़ार है कल का, क्योंकि कल रिलीज होगी सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है। पांच साल बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी परदे पर नजर आनेवाली है। इन दोनों को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। प्रमोशन के दौरान बातचीत में दबंग खान और कैट की ऑफस्क्रीन रोमांटिक रिलेशन को भी साफ देखा जा सकता है। आज हम आपको सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है पांच खास बातें बताएँगे। जिसे पढ़कर आप खुद ही तैय कीजिए की आप यह फिल्म देखना पसंद करेंगे की नहीं। नीचे कमैंट्स में भी बताइए।
टाइगर ज़िंदा है की ख़ास बातें
टाइगर ज़िंदा है को निर्देशित किया है अली अब्बास ज़फर ने जिसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म की खास बात यह है कि, फिल्म की स्टोरी रियल इंसिडेंट पर आधारित है। इराक में भारतीय नर्सों को आतंकवादियों ने पकड़ लिया था और उनको छुड़ाने तक की कहानी है इस फिल्म की। वही अली को यह घटना इतना प्रभावित कर गयी कि उन्होंने इस पर फिल्म बनाने की ठानी ली। सूत्रों के अनुसार, स्क्रीनप्ले लिखने में अली अब्बास ज़फर का साथ दिया फेमस रेडियो आर्टिस्ट नीलेश मिश्रा ने। यादों का इडियट बॉक्स में अनोखे अंदाज़ से कहानी सुनाने वाले नीलेश, कहानी लिखते भी हैं। इसके पहले उन्होंने फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में अपनी आवाज़ भी दी थी।
फिल्मे के गाने तो ट्रेलर से ज्यादा हिट हो गए। ट्रेलर रिलीज़ होते ही करीब 3 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने इसे 24 घंटो के भीतर ही देख लिया। फिल्म के गाने ‘स्वैग से स्वागत’ और ‘दिल दिया गल्ला’ ने भी यू-ट्यूब पर सबसे कम समय में सबसे ज़्यादा व्युअर्स का रिकॉर्ड बनाया है। स्वैग से स्वागत में जहा सलमान-कैट का खतरनाक स्वाग दिखाई दिया वही दिल दिया गल्लां ने रोमांटिक माहौल बना दिया।
इस बार भी फिल्म में पहले पार्ट की तरह एक्शन की जबरदस्त डोज है। हाल ही में रिलीज हुआ सलमान का जंगली जानवर के साथ का पोस्टर एक्शन सीन्स की बखूबी झलक दिखा रहा है। यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर आते ही हिट हो गया था, जिसे देखकर आपको यही एहसास होता है जैसे किसी हॉलीवुड मूवी के एक्शन सीन चल रहे हों। रिपोर्टस के मुताबकि फिल्म में भारी एक्शन सीन के लिए रियल मिलेट्री इक्विपमेंट्स का उपयोग किया गया। जिनका वज़न करीब 25 से 30 किलो है।
फिल्म को भारत ही नहीं दुनियाभर का साथ मिला है। शूटिंग एक लिए अलग-अलग देशों के अलावा फिल्म का मेन विलेन सजाइद डेलाफ्रूज़ इरान के एक्टर हैं। वे फिल्म ‘बेबी’ में भी नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में एक्शन सीन के लिए फेमस हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रुथर्स को बुलाया गया। शानदार बॉडी के आइकॉन सलमान खान ने इस फिल्म में लिए 1-2 नहीं, पूरे 18 किलो वज़न कम किया है। फिल्म की शूटिंग के बीच उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी आई थी। सलमान ने फिर शानदार एक्शन कर सभी को चौंका दिया। ऐसे ही नहीं उनकी फिटनेस की दाद दी जाती है।
फिल्म की लोकेशन की बात करे तो, सलमान की इस फिल्म को पांच देशों में शूट किया गया है। इनमें भारत, अबु धाबी, मोरोक्को, ऑस्ट्रिया और ग्रीस शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसके पहले शेड्युल की शूटिंग टायरो में हुई, जहां कैटरीना और सलमान की फिल्म युवराज की भी शूटिंग हुई।