सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुंबई में निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार

कोरोना के कहर के बीच बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) के परिवार को लेकर एक दुःखद खबर सामने आई है। सलमान खान के भतीजे (कजिन भाई के बेटे) अब्दुल्लाह खान (Abdullah khan) का निधन हो गया है।

सलमान खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

देश में चारों तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सभी इसी से परेशान हैं। कोरोना के कहर के बीच बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) के परिवार को लेकर एक दुःखद खबर सामने आई है। सलमान खान के भतीजे (कजिन भाई के बेटे) अब्दुल्लाह खान (Abdullah khan) का निधन हो गया है। सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में सलमान ने अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा है ‘हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा।’

दिव्या खोसला कुमार के निशाने पर आए CM केजरीवाल, कहा-निजी विज्ञापन पर पैसे खर्च क्यों कर रहे हैं

अब्दुल्लाह खान को लेकर अभी तक जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक अब्दुल्लाह की मौत फेफड़ों में हुए इन्फेक्शन के चलते हुई। अब्दुल्लाह की मौत कोकिला धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में हुई।

सलमान खान की करीबी उनकी दोस्त डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की मौत पर दुःख प्रकट किया है। डेजी शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त।’

चीन में फिर शुरू हुई चमगादड़ के मांस की बिक्री, रवीना टंडन ने कहा- इंसान ने सबक नहीं सीखा…

बता दें अब्दुल्लाह खान बॉलीवुड इंडस्ट्री से बहुत दूर थे, लेकिन उन्हें कई बार सलमान के कुछ वीडियोज में देखा गया है। बॉलीवुड के बड़े सितारे उनके दोस्त थे। अब्दुल्लाह और सलमान खान की बहुत सी वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल भू हुई थीं। इसके साथ ही अब्दुल्लाह को भी सलमान की तरह हमेशा फिट रहते थे।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.