सलमान खान की किक 2 नहीं, ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक

2020 में ईद पर सलमान खान (Salman Khan Movies) की 'किक 2' नहीं, बल्कि कोई और फिल्म रिलीज होगी। जी हां, दबंग खान अतुल अग्निहोत्री की एक फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म कोरियन मूवी 'वेटरन (Veteran Movie)' की रीमेक होगी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान। (फोटोः ट्विटर)

हर साल ईद पर सलमान खान (Salman Khan) का दबदबा रहता है। इस मौके पर उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देती हैं और ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। लेकिन दबंग खान ने हाल ही में बताया था कि उनकी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ 2020 में ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी, लेकिन फिर भी उन्होंने फैंस से इस मौके पर बड़े पर्दे पर मिलने की बात कही थी। तबसे ऐसी कयासें लगाई जा रही थीं कि 2020 में ईद (EID 2020) पर उनकी फिल्म किक 2 (Kick 2) रिलीज होगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक, 2020 में ईद पर सलमान खान (Salman Khan Movies) की ‘किक 2‘ नहीं, बल्कि कोई और फिल्म रिलीज होगी। जी हां, हमारी अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के मुताबिक, दबंग खान अतुल अग्निहोत्री की फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म कोरियन मूवी ‘वेटरन (Veteran Movie)’ की रीमेक होगी, जिसमें नजर आने वाले किरदार सेल्यूथ के रोल में सलमान दिखेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सोर्स ने कहा-

अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnhotri) ने कोरियन फिल्म वेटरन के राइट्स खरीद लिए हैं और सलमान खान इसके रीमेक में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि वेटरन एक जासूस की कहानी है, जो ऐसे युवाओं को तलाश करता है, जो देश में क्राइम का धंधा चलते हैं। सलमान को इसकी कहानी काफी पसंद आई थी और उन्होंने अतुल को इस पर अगले साल फिल्म बनाने के लिए कहा था, लेकिन अब एक्टर ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने की अतुल को सलाह दी है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। सोर्स ने इस बारे में बताया-

प्रभुदेवा और सलमान खान ने इस बारे में बात की है और दंबग 3 के बाद इस पर काम शुरू होगा। अतुल इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर काफी खुश हैं और सलमान यकीनन इस फिल्म को 2020 में ईद पर रिलीज करेंगे

आपका इस फिल्म के बारे में क्या कहना है, कमेंट करके हमें बताएं।

सलमान खान की दबंग को 9 साल हुए पूरे, फिल्म के लिए फैंस अपने अंदाज में यूं जता रहे प्यार

यहां देखिए सलमान खान से जुड़ा हुआ वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।