बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के फेसबुक पेज से दी गई है। फेसबुक पर इस यूनिर्विसटी को शॉर्ट नाम में सोपू लिखा गया है। इस धमकी भरे पोस्ट में सलमान खान की तस्वीर पर रेड क्रॉस बना हुआ है। इसके साथ मैसेज लिखा, ‘सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है सोपू की अदालत में तू दोषी है।
सोपू का मतलब पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन है। ये धमकी गैरी शूटर नाम की आईडी से दी गई है। सलमान खान की 27 सितंबर को काला हिरण शिकार मामले (Blackbuck Poaching Case) में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। इस बार सलमान खान कोर्ट में नहीं पेश हुए तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी। साल 2018 में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था। उस वक्त उन्हें कुख्यात गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने से मारने की खुली धमकी दी थी।
यहां देखिए सोपू का धमकी भरा पोस्ट-
साल 1998 में किया था काले हिरण का शिकार
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान (Salman Khan Death Threat) को धमकी देते हुए कहा था, ‘तू क्या कर लेगा, मैं खुलेआम मारूंगा। जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारूंगा। फिर उन्हें पता चलेगा।’ आपको बता दें कि सलमान खान 1998 के काला हिरण शिकार मामले में आरोपी हैं। फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान उन्होंने कंकनी एरिया में दो काले हिरणा का शिकार किया था। इस फिल्म के कलाकारों तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान (Saif Ali Khan New Film) और नीलम पर ये शिकार का आरोप लगा था।
बिग बॉस 13 को प्रोमोट करने के लिए सलमान खान ने चुराया अक्षय कुमार का आइडिया
यहां देखिए, सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का खूबसूरत घर…