पुलवामा टेरर अटैकः फिल्म नोटबुक में सलमान खान ने किया बदलाव, इस पाकिस्तानी सिंगर के खिलाफ उठाया सख्त कदम

सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म नोटबुक से एक सॉन्ग को हटा दिया है और सलमान खान फिल्म्स ने एक-दो दिन में इसे फिर से रिकॉर्ड करने के लिए कहा है। फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी।

सलमान खान और फिल्म 'नोटबुक' का पोस्टर। (साभारः इंस्टाग्राम)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव पैदा हो गए हैं। इसके चलते भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को एंट्री पर बैन लगाने और उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं देने की ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन ने घोषणा की है। ऐसे में बॉलीवुड में पहले कई फिल्मों को साइन कर चुके पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर के समझौते रद्द होने के कगार पर हैं।

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘नोटबुक’ में आतिफ असलम ने एक सॉन्ग गाया है। अब इस सॉन्ग को लेकर सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन टीम से आतिफ असलम के सॉन्ग को रिप्लेस करने के लिए कहा है। इस गाने को दोबारा से रिकॉर्डिंग एक या दो दिन में पूरी कर ली जाएगी।

एसोसिएशन ने लगाया बैन

ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन ने पुलवामा आतंकवादी हमले के खिलाफ कड़ी निंदा की और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रोनक सुरेश जैन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि वह पाकिस्तानी एक्टर, सिंगर और कलाकारों का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हैं।

जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल का डेब्यू

आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने फिल्म ‘नोटबुक’ का एक पोस्टर शेयर किया था। फिल्म नोटबुक को को नितिन ककर ने डायरेक्टर किया है। फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल लीड रोल में हैं। डायरेक्टर नितिन ककर इस फिल्म से न्यूकमर्स जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल को लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म की अधिकत्तर शूटिंग कश्मीर में हुई है। डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म की स्टोरीलाइन के मुताबिक फिल्म को कश्मीर में शूट करना था।

सलमान खान की फाउंडेशन दी आर्थिक सहायता

पुलवामा अटैक में शहीद हुए परिजनों को सलमान खान के फाउंडेशन बीइंग ह्युमेन आर्थिक मदद दी है। इसके लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सलमान खान का धन्यवाद किया और अपने निरीक्षण में चैक को शहीदों के परिजनों के पास पहुंचाने का दावा किया।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।