सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. वह अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सलमान खान अपने एक वायरल वीडियों के चलते चर्चा में है. दरअसल. सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें उन्होंने सलमान खान को अपने पनवेल फार्महाउस के पास एक गणेश मंदिर को हड़पने की कोशिश की है. उन्होंने सलमान की तुलना बाबर और औरंगजेब से भी की है.
हिन्दू और मुस्लिम के बीच साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप
वही अब सलमान खान ने इस मूद्दे पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है और कोर्ट को बताया है कि पनवेल में उनके फार्महाउस के पास रहने वाले पड़ोसी केतन कक्कड़ ने जो वीडियोज़ अपलोड किए हैं वह न केवल उनके लिए अपमानजनक हैं बल्कि साम्प्रदायिक रूप से भी भड़काऊ हैं. एक्टर के वकील रवि क़दम ने कोर्ट को बताया. ‘ कक्कड़ द्वारा अपलोड किए गए वीडियोज़ काल्पनिक हैं. ये मानहानि करने वाले ही नहीं बल्कि साम्प्रदायिक रूप से भड़काने वाले भी हैं.
सलमान खान को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का सदस्य बताया है
वकील क़दम ने कोर्ट के सामने सलमान खान की बात रखते हुए कहा. ‘इन वीडियोज़ पर लाखों व्यूज़ हैं जिसपर सलमान खान के खिलाफ हेट कॉमेंट्स हैं. यह साफ-साफ सलमान खान के खिलाफ भड़काऊ बयान हैं. ये वीडियोज़ हिन्दू और मुस्लिम के बीच साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले हैं.’ उन्होंने यह भी कोर्ट को बताया है कि कक्कड़ ने अपने वीडियोज़ में सलमान खान को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग का सदस्य बताया है.
मानव अंगों और बच्चों की तस्करी
सलमान के वकील क़दम ने कोर्ट को ये भी बताया है कि-केतन कक्कड़ ने वीडियोज़ के जरिए सलमान पर ड्रग्स तस्करी. मानव अंगों की तस्करी. बच्चों की तस्करी जैसे आरोप भी लगाए हैं. जो कि उन्हें बदनाम करने के लिए हैं. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इस केस की सुनवाई 22 अगस्त को तय की है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।