बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद बताया जा रहा था कि, सलमान खान किसी अलग-अलग गैंगस्टर के निशाने पर हैं. वहीं इस बीच सलमान की हत्या करने की साजिश करने वाले को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने 09 मई को पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर पर आरपीजी हमले के सिलसिले में कुछ आतंकी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों को एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने का भी काम सौंपा गया था.
आरोपियों की हुई पहचान :
पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अर्शदीप नाम के एक कुख्यात शूटर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया सिंडिकेट ने नाबालिक को दीपक सुरकपुर और मोनू डागर के साथ सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने का काम दिया था. आरोपी दीपक सुरकपुर अभी फरार है. बता दें कि आरपीजी अटैक में शामिल नाबालिग इस घटना के मास्टरमाइंड में से एक था और वो यूपी के फैजाबाद का रहने वाला था. यह भी पढ़ें: जन्म के बाद अस्पताल में पंजाबी बच्चे से बदल गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढा एक्ट्रेस की मां ने
With their questioning, it was found that the juvenile -along with Deepak Surakpur & Monu Dagar who is in jail- were tasked with targeting Salman Khan but their main focus at that time was Rana Kandowalia, the main shooter of rival gang: HGS Dhaliwal,Spl CP, Delhi Police Spl Cell pic.twitter.com/t1mcxyqIVt
— ANI (@ANI) October 7, 2022
मिली थी मारने की धमकी :
पुलिस के अनुसार, 09 मई को पंजाब के मोहाली में हुआ आरपीजी हमला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की साजिश थी, जिसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और स्थानीय गैंगस्टरों का समर्थन प्राप्त था. अधिकारियों ने ये भी बताया कि, पुलिस ने हमलावरों की पहचान की है. जिसमें एक नाबालिग उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी और दीपक हरियाणा के सुरखपुर निवासी है. बता दें, जून 2022 को सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद उनके बचाव में हथियार जारी किया गया था. सलीम खान अपने घर से थोड़ी दूर पर ही डेली की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे, तभी उन्हें एक चिट्टी मिली जिसमें लिखा था ‘मूसेवाला जैसा कर दूंगा’.
यह भी पढ़ें: HBD Gauri Khan: ‘पावर लेडी’ कही जाने वाली गौरी छिब्बर शादी के बाद बनी ‘खान’, आज है करोड़ों की मालकिन!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: