सलमान खान ने कटरीना कैफ से कहा, अगर प्रियंका ने थोड़ा और टाइम दिया होता तो…

सलमान खान की फिल्म भारत की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थी लेकिन शादी के चलते वो ये फिल्म नहीं कर पायीं और कटरीना कैफ ने उनकी जगह ले ली थी| यहां पढ़ें ये पूरी ख़बर

सलमान खान और कटरीना कैफ (हिंदीरश)

सलमान खान के फैंस के लिए ईद का मौका बहुत ही खास होने वाला है| उनकी फिल्म भारत थियेटर में आने वाली है| इस फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर जैसे बड़े- बड़े कलाकार हैं| इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है| इस फिल्म में एक आदमी के 6 दशक की ज़िन्दगी को दर्शाया गया है|हाल में ही सलमान खान , कटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत की| उन्होंने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया|

इस चैट के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि एक ही फिल्म में कई किरदार को निभाना उनके लिए कितना चैलेंजिंग था? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, ” मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था| क्योंकि मैं ऐसे उम्र में हूँ जो ना तो यंग में आता है और ना ही बहुत बूढ़े में तो मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था| मैं फिलहाल जिस उम्र में हूँ मैं खुद को उस उम्र का नहीं समझता| देखो मैं जैसा हूँ वैसा ही हूँ और पिक्चर में भी वैसा ही काम किया है|”

साथ ही साथ कटरीना कैफ ने बताया कि उनके लिए ये किरदार करना भी चैलेंजिंग था क्योंकि उनके कैरेक्टर ने फिल्म में कई लुक्स लिए हैं| कटरीना ने बताया, “आप कैरेक्टर के उम्र में बदलाव देखने वाले हैं| खास बात ये है कि बूढ़ा किरदार निभाने के लिए बॉडी पोर्शन सही होना चाहिए था, ताकि हम उस उम्र के माइंडसेट को देख पाएं|”

सलमान खान और कटरीना दोनों ने प्रियंका चोपड़ा के अचानक ही इस फिल्म से निकल जाने पर भी बात की| दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी के चलते इस फिल्म से निकल गयीं| कटरीना ने बताया कि उन्हें इस किरदार की तैयारी में 2 महीनें लगे, बाल और चाल-चलन ठीक हो जाने के बाद किरदार की बाकी सभी चीजें सही हो गयीं|

यहां देखिये सलमान खान ने प्रियंका के भारत छोड़ने पर क्या कहा था-

सलमान खान ने कटरीना को बीच में ही काटते हुए कहते हैं कि , प्रियंका ने हमें ज्यादा टाइम नहीं दिया|” वहीँ कटरीना की तारीफ करते हुए कहा, “इन्होनें बहुत हार्ड वर्क किया है| ”

यहां देखिये सलमान खान और कटरीना कैफ का ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।