दबंग 3 में डेब्यू करेंगी फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी, मूवी में सलमान खान संग करती दिखेंगी रोमांस

फिल्म दबंग 3 में सलमान खान (Salman Khan) प्रिजेंट लुक के मुकाबले यंग दिखेंगे। इसमें वह उस वक्त किरदार निभाएंगे, जब वह पुलिस ऑफिसर नहीं बने थे। इसमें उनके साथ एक दूसरी एक्ट्रेस भी होंगी। ये एक्ट्रेस फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर हैं।

महेश मांजरेकर अपनी बेटी अश्वनी मांजरेकर के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ-साथ दबंग फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त दंबग 3 (Dabangg 3 Shooting) की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान खान ने फिल्म भारत की सक्सेस के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में सलमान खान चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान दो अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। इसके लिए वह अपना वजन भी कम कर रहे हैं।

दबंग 3 में सलमान खान (Salman Khan) प्रिजेंट लुक के मुकाबले यंग दिखेंगे। इसमें वह उस वक्त किरदार निभाएंगे, जब वह पुलिस ऑफिसर नहीं बने थे। इसमें उनके साथ एक दूसरी एक्ट्रेस भी होंगी। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर छोटी बेटी सई मांजरेकर (Saiee  Manjrekar) होंगी। वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में सलमान खान सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे।

रोमांस के लिए घटा रहे हैं 7 किलो वजन

इससे पहले खबर थी कि  दबंग 3 (Dabangg 3) में महेश मांजरेकर की बड़ी बेटी अश्वनी मांजरेकर के डेब्यू करने जा रही हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर अब खारिज हो गई है। वहीं, सलमान खान अपने इस किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वह लगातार जिम में पसीने बहा रहे हैं। जैसाकि फिल्म में जरूरत हैं वह 7 किलो वजन घटाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

दबंग 3 की कहानी दो पार्ट में डिवाइड

दबंग 3 (Dabangg Part 3)दो पार्ट में बांटा गया है। पहले पार्ट में चुलबुल पांडे की लाइफ को दिखाया गया है जिसको सलमान खान शूट कर चुके हैं, जबकि दूसरे पार्ट में उनके रॉबिनहुड बनने यानी पुलिस ऑफिसर बनने तक का सफर दिखाया जाएगा।

खान सिर्फ बेहतरीन एक्टर ही नहीं, एक अच्छे पिता भी बन सकते हैं

यहां देखिए सलमान खान पर एक बार फिर आई बड़ी मुसीबत, इस गंभीर मामले में दर्ज हुआ मुकदमा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।