फोर्ब्स ने सबसे अधिक कमाने वाले भारत के टॉप 100 सिलेब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है। फोर्ब्स ने बताया कि इस बार लिस्ट तैयार करने का फॉर्म्यूला बदल दिया गया था लेकिन टॉप 3 नाम पिछले साल वाले ही हैं। ट्यूबलाइट से कुछ खास कमाई न होने के बावजूद सलमान खान इस साल 232 करोड़ रुपये कमा कर नंबर 1 बने हैं। वहीं, 2017 में ईद के मौके पर (जून महीने में) फिल्म ट्यूबलाइट रीलीज हुई थी। इस मूवी ने कुल 211 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि इसको बनाने में 135 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान विज्ञापनों के जरिए एक दिन में 3.5 से 5 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। हालांकि, सलमान ने हाल के दिनों में कोई नई डील साइन नहीं की है, लेकिन विज्ञापन जगत में उनकी अच्छी खासी डिमांड बनी हुई है।
आपको बता दें कि साल 2016 में सलमान खान की सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस मूवी ने कमाई 590 करोड़ कमाए की थी। जबकि इसकी लागत 90 करोड़ थी। 52 साल के शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं। उनकी फिल्में भले ही कुछ खास न कर पा रही हों लेकिन ब्रैंड वैल्यू बरकरार है। उनकी कमाई 170 करोड़ रुपये रही। हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी करने वाले इस क्रिकेट खिलाड़ी की कमाई 100.72 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कमाई में हालांकि पिछले साल के मुकाबले गिरावट बताई गई है।
फोर्ब्स के अनुसार, 2016 में उनकी कमाई 134.44 करोड़ रुपये थी। अक्षय कुमार 98 करोड़ रुपये कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर पांचवें पायदान पर हैं। ये फोर्ब्स इंडिया की छठवीं सेलिब्रिटी 100 लिस्ट है। इस लिस्ट में आमिर खान छठवें और प्रियंका चोपड़ा सातवें नंबर पर हैं। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी करीब 64 करोड़ रुपये कमाई के साथ आठवें पायदान पर हैं। जबकि ऋतिक रोशन नौवें और रणवीर सिंह दसवें नंबर पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में सेलिब्रिटीज की दो आधार पर आंका गया है. पहला तो उनकी विज्ञापन और फिल्मों के जरिए होने वाली आय और दूसरा उनके फेम (प्रसिद्धि) को मानक माना है। आपको बता दें कि साउथ इंडिया की फिल्म इंडस्ट्रीज के भी 13 एक्टर्स इस लिस्ट में शामिल हुए है। जबकि, पिछले बार इसमें 11 लोगों को जगह दी गई थी।