बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म रेस 3 का हुआ बुरा हाल

रेस 3 पर पड़ा ख़राब रिव्यु का असर, फिल्म की कमाई अबतक इतनी

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने कमा लिए हैं इतने, पढ़ें

ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफ़िस पर अबतक सौ करोड़ के पार कमाई कर ली है ऐसे में सलमान खान की फिल्म की कमाई के असार भी बढ़ गए हैं| हालाँकि उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान की ये फिल्म दुसरे हफ्ते में कम से कम 200 करोड़ की कमाई कर लेंगे हालाँकि सोमवार  तक इस फिल्म का कलेक्शन देखकर ऐसा लगता है कि इतनी कमाई करने के लिए फिल्म अभी कुछ दिन और लेगी| हालाँकि फिल्म अभी भी थियेटर्स में लगी हुई है|

आपको बता दें रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 ने सोमवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफ़िस पर 14 करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन किया है| आपको बता दें फिल्म की कमाई में 51.18 प्रतिशत की गिरावट है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में ये बड़ी गिरावट मेट्रो सिटीज़ में देखी गयी है|

इस तरह से सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने चार दिनों में 120 करोड़ 71 लाख रूपये की कमाई कर ली है| आपको बता दें भले ही सलमान खान कि फिल्म थियेटर्स में अच्छा परफोर्म कर रही है लेकिन उनके इस फिल्म को सबसे ख़राब रिव्युस मिले हैं|

ईद के अवसर पर हर बार की तरह ही सलमान खान ने रेस 3 रिलीज़ की| इस फिल्म में ना सिर्फ एक्शन बल्कि, पारिवारिक नाटक, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गाने हैं जो सलमान खान के फैन्स के लिए एक कंपलीट पैकेज साबित होगी।

फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।

सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है| रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता की ओर अपने कदम बढ़ा रही है।

हाल ही में फिल्म के निर्माता सलमान खान और रमेश तौरानी ने फिल्म के सेटेलाइट राइट्स को 130 करोड़ रुपए में बेचा है। जिसके बाद यह बात तो तय है की इस फिल्म ने अपनी लगत को वसूल कर लिया है। लेकिन इन सब के बाद अब सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के शोज हॉउसफुल होते जा रहे हैं।

क्या आपने देख ली है रेस 3? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।