इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर ज़िंदा है को लेकर दर्शक काफी उत्स्ताहित है। बॉलीवुड के दबंग खान की यह फिल्म 22 December को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। सलमान खान की फिल्म और उनको चाहनेवाले इंडिया में ही नहीं बल्कि पुरे देश में मौजूद है। देखा जाए तो सलमान खान की पाकिस्तान में भी फैन फॉलोविंग तगड़ी है। मगर सरहद पार के लोगों को फिल्म देखने का अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है।
कहा जा रहा है कि, फिल्म टाइगर ज़िंदा है में दिखाए जानेवाले कुछ दृश्य पाकिस्तान के संबंधित है। इसी वजह से फिल्म को पाकिस्तान में नहीं दिखाया जायेगा। बता दें कि सलमान खान की ही फिल्म ‘एक था टाइगर’ फिल्म को भी पाकिस्तान में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि, अभी सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नेशनल हिस्ट्री एंड लिटरेरी हैरिटेज ने सीबीएफसी की सिफारिश को लेकर फिल्म को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि देश के सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर से फिल्म प्रदर्शित करने को लेकर अनुमति नहीं मिलने के बाद ऐसा हुआ है । पाकिस्तान में फिल्म के प्रदर्शन के वितरण अधिकार जियो फिल्मस के पास हैं। सेंसर से मंजूरी मिलने के बाद ही जियो फिल्मस इस फिल्म को प्रदर्शित कर सकती है लेकिन अब 22 December को इस फिल्म के प्रदर्शित होने की संभावना नहीं है ।
फिल्म में पांच साल बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में भाईजान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है जिसे कि पाकिस्तान की जासूस से प्यार हो जाता है। इसके बाद दोनों आतंकियों से लड़ने के लिए टीम बना लेते हैं। इस फिल्म में सलमान खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे। तो वहीं वह बर्फीले इलाके में खतरनाक जंगली भेड़िये से भिड़ते हुए भी दिखाई देंगे। अब देखना होगा कि ये फिल्म जब 22 December को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो भारत में धमाल मचा पाती है या नहीं और पाकिस्तान में इसे प्रदर्शित करने की मंजूरी मिलती है या नहीं।