HBD Samir Soni: इन्वेस्टमेंट बैंकर फिर मॉडल और उसके बाद बने एक्टर, ऐसा रहा है समीर सोनी का करियर

समीर सोनी (Samir Soni) का जन्म 1968 में लंदन यूके में हुआ थ. वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक्टर ने अपनी पढ़ाई संत जेवियर स्कूल दिल्ली से पूरी की हैं. उसके बाद समीर (Samir Soni)  ने लोस एंजेल्स की यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निआ से अर्थशास्त्र सीखा

समीर सोनी (Samir Soni) इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर में से एक हैं. वह आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है. समीर सोनी टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो समंदर से की थी. इस शो में वह नेवी अफसर की भूमिका में दिखाई दिए थे. इसके बाद एक्टर ने 1998 में बॉलीवुड की शुरुआत  फिल्म चाइना गेट से की थी. समीर (Samir Soni) बिग बॉस सीजन 4 में भी नजर आ चुके है.

Samir Soni

तो चलिए आज समीर सोनी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसें जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

1 समीर सोनी (Samir Soni) का जन्म 1968 में लंदन यूके में हुआ था. वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक्टर ने अपनी पढ़ाई संत जेवियर स्कूल दिल्ली से पूरी की हैं. उसके बाद समीर (Samir Soni) ने लोस एंजेल्स की यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निआ से अर्थशास्त्र सीखा था. यह भी पढ़े: Bigg Boss 16: शो शुरू होने से पहले सलमान खान ने दी कंटेस्टेंट को कड़ी चेतावनी, कहा- ‘हद में रहना वरना…’

Samir Soni

2 समीर  (Samir Soni) जब न्यूयॉर्क में थे तब वह इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में जॉब करते थे. लेकिन समीर को एक्टर बनना था इसलिए उन्होंने न्यूयॉर्क में मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. उसके बाद समीर भारत आ गए. समीर ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो समंदर से की थी.  एक्टर को कलर्स के फेमस शो पहचान से खास पहचान मिली थी. इस फिल्म में वह एक वकील के रोल में दिखाई दिए थे. समीर बिग बॉस सीजन 4 में भी नजर आ चुके है.

Samir Soni

3 उसके बाद समीर (Samir Soni) ने साल 1998 में फिल्म चाइना गेट से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट ममता कुलकर्णी नजर आई थी. समीर सोनी ने इस दौरान कई फ़िल्में की लेकिन उन्हें पहचान फिल्म बाग़बाँ से मिली. इस फिल्म में अमिताभ बच्च्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा, राइमा सेन, रिमी सेन मुख्य भूमिका में नजर आये थे. यह भी पढ़े:  Drishyam 2: परिवार के साथ फिर लौट रहे हैं दृश्यम के ‘विजय सालगॉंवकर’ यानी अजय देवगन, इस दिन खुलेगा सस्पेंस

Samir Soni

4 एक्टर समीर सोनी (Samir Soni) बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. उनकी पहली फिल्म ‘माई बर्थडे सॉन्‍ग’ थी. इस फिल्म में एक्टर संजय सूरी दिखाई दिए थे. इसके अलावा अब वह वेबसीरीज में भी दिखाई दे रहे हैं.

Samir Soni

5 समीर सोनी (Samir Soni) की पहली शादी राजलक्ष्मी खानवलकर से हुई थी. 1996 में समीर सोनी ने पहली शादी की थी, जो छह महीने में ही टूट गई. इसके बाद ये जोड़ी अलग हो गयी. उनकी दूसरी शादी फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी से हुई हैं. इन-दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया उसके बाद साल 2011 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि समीर के साथ-साथ नीलम कोठारी की भी ये दूसरी शादी ही थी. दोनों की शादी को काफी साल हो चुके हैं और वो बहुत खुश हैं. उनके एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं