‘सुपारी किलर’ ने पुलिस को दी धमकी, कहा ‘सलमान खान को मारकर ही दम लूँगा’

सुपारी किलर ने अब पुलिस के सामने दी सलमान खान को मारने की धमकी

सुपारी किलर ने अब पुलिस के सामने दी सलमान खान को मारने की धमकी

‘सुपारी किलर’ गैंगस्टर जिसने सलमान खान को मारने की प्लानिंग की थी वहीँ अब उसने पुलिस के सामने हीधमकी देते हुए कहा है कि वह सलमान खान को मारकर ही दम लेगा| उनका कहना है कि वो इस हुक्म को जरूर पूरा करेगा| आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सलमान खान की जान को कुछ समय से खतरा था| हरियाणा के विशेष कार्यबल ने सम्पत नेहरा नाम के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने एक शॉकिंग खबर देते हुए बताया कि ये गैंगस्टर 28 साल का है और सलमान खान को मारने की प्लानिंग कर रहा था|

पुलिस की माने तो, सम्पत नेहरा सलमान की हर एक गतिविधि‍यों पर खासा ध्यान दिए हुए था| यही नहीं बल्कि अपने प्लान के हिसाबी से ये मुंबई में सलमान खान के बॉडीगार्ड्स के बारे में जानकारी भी ले चूका था|

कौन है संपत नेहरा?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये गैंगस्टर सलमान खान को नुकसान क्यों पहुचना चाहता था? तो आपको बता दें सम्पत नेहरा कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है जो पहले ही सलमान खान को काला हिरण मामले में जान से मारने की धमकी दे चुका है| गौरतलब है लारेंस विश्नोई गैंग एक बहुत ही खतरनाक गिरोह है| सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सअप पर ये गैंग खासा एक्टिव है| नेहरा इसी गैंग का मेंबर है और इसपर कई हत्या और सुपारी के केसेस चल रहे है|

अब नेहरा का अगला टारगेट सलमान खान थे जिसके बाद उसने सलमान खान के खिलाफ प्लानिंग शुरू कर दी थी| उसने मुंबई आकर सलमान खान के घर के बारे में कई बातें पता कर ली थी इसके बाद वो सलमान खान को मारकर विदेश भाग जाता| आपको बता दें काला हिरन के शिकार मामले में विश्नोई समाज सलमान खान से पहले ही नाराज़ है और उन्हें पहले से ही जान से मारने की धमकी दे चूका है|

गिरफ्तार कर लिया सलमान खान की प्लानिंग तो सही है लेकिन अपने कई दुसरे गुणों की वजह से नेहरा पहले ही पुलिस के निशाने पर था और मौका मिलते ही पुलिस ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया| आपको बता दें पुलिस ने उसे ढूंढ लाने के लिए इनाम भी घोषित किया था|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।