मीडिया पर भड़का संजय दत्त और रणबीर कपूर का गुस्सा, कहा ‘बस हो गया’

मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं संजय दत्त और रणबीर कपूर

मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं संजय दत्त और रणबीर कपूर

‘संजू’ फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है| फिल्म लोगों को पसंद भी आ रहा है हालाँकि इस फिल्म के अंत में रणबीर कपूर और संजय दत्त ने मीडिया पर भरपूर गुस्सा उतारा है| यही नहीं इस फिल्म का एक गाना हाल में ही रिलीज़ हुआ है जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि संजय दत्त की जिंदगी में सबसे बड़ा खलनायक ड्रग्स या कुछ और नहीं बल्कि मीडिया है|

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ‘संजू’ का गाना ‘बाबा बोलता है बस हो गया…’ में रणबीर कपूर और संजय दत्त साथ में परफॉर्म करते हुए नज़र आते हैं| इस गाने में दोनों की जुगलबंदी देखते ही बनती है| फिल्म के इस गाने में ऐसा दिखाया गया है कि मीडिया इनके बारे में कुछ भी कहता है और कुछ भी छाप देता है| यही नहीं इनकी लाइफ का सबसे बड़ा विलेन मीडिया ही है|

अबतक इस फिल्म के इस गाने को बाबा बोलता है बस हो गया…’ को यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया था| इस गाने में चारो तरफ अख़बार चिपकाया गया है| ये पूरा गाना मीडिया को निशाना साधते हुए दिखाया गया है |

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ आखिर कार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो ही गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं| एक तरफ जहाँ फिल्म को जबरदस्त तारीफ मिल रही है वहीँ फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कि है|  फिल्म के पहले दिन की कमाई  जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट कि माने तो  ‘संजू’ ने पहले दिन 34.75 करोड़ कमा लिए हैं|

फिल्म में मिले रोल पर रणबीर कपूर ने बताया, “राजू सर ने जब मुझसे कहा था कि वो संजय दत्त पर बायोपिक बना रहे हैं तो मेरा रिएक्शन तो यही था कि ये तो हो नहीं सकता| एक तो उनके ऊपर बायोपिक कैसे बनेगी वो तो अभी भी इतने चहिते सुपरस्टार हैं? लोग अभी भी उनसे इतना प्यार करते हैं आज भी काम करते हैं और मैं कैसे कर पाऊंगा? उनकी ज़िन्दगी 20 साल से लेकर 60 तक मैं दिख कैसे पाउँगा ..यही सारे सवाल मेरे दिमाग में घूम रहे थे लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी तो मुझे कहानी पर कांफिडेंस आया| क्योंकि यह मेरे लाइफ में पहली बार एक एक्टर के तौर पर ऐसा मौका मिला था|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।