कोरोना संकट में संजय दत्त-सुनील शेट्टी ने बढ़ाया मदद का हाथ, मुंबई डब्बावालों को पहुंचाया राशन

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने मुंबई के डब्बावालों (Mumbai Dabbawalas) को राशन क‍िट उपलब्ध करवाने में अपनी ओर से सहायता दी है।

संजय दत्त-सुनील शेट्टी ने बढ़ाया मदद का हाथ

कोरोना संकट (Corona Crisis) में बहुत से काम धंधे लगभग चौपट हो गए हैं। लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं इस संकट काल में मुंबई के डिब्बेवालों को भी क़ाफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने मुंबई के डब्बावालों (Mumbai Dabbawalas) को राशन क‍िट उपलब्ध करवाने में अपनी ओर से सहायता दी है।

कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने ट्वीट कर इस अच्छी पहल में संजय दत्त और सुनील शेट्टी से मिल रहे साथ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। असलम शेख ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘मुंबई की जान #Dabbawalas (डब्बावाला) को हमारी जरुरत है अभी। #PremachaDabba यानी हमारे डब्बावाले भाईयों और उनके पर‍िवार को ड्राई राशन क‍िट पहुंचाने में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रेड‍ियो सिटी इंड‍िया और मुझे ज्वॉइन करें। @STCI_Mumbai को दान दें।’

रिया चक्रवर्ती को सता रही है सुशांत सिंह राजपूत की याद, बदला अपना WhatsApp DP

वहीं असलम शेख के इस ट्वीट पर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए लिखा ‘आपको और भी ताकत…बहुत अच्छी पहल असलम भाई।’

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त और सुनील शेट्टी कोरोना संकट में परेशान पर‍िवारों की मदद कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी ने कहा ‘यह पहल असलम भाई और संजू द्वारा शुरू की गई है। मुझे इस मुहीम में जुड़ने में कोई आपत्त‍ि नहीं थी। प्रेमा चा डब्बा के साथ जुड़ने से यह और भी खूबसूरत हो जाता है।’

एक्‍ट्रेस रेखा का बंगला किया गया सील, सिक्‍योरिटी गार्ड की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.