संजय दत्‍त को हुआ फेफड़ों का कैंसर, काम से ब्रेक लेकर अमेरिका में कराएंगे इलाज

संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ संजय दत्त को थर्ड स्‍टेज (Stage-3) का लंग कैंसर है।

संजय दत्त की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ संजय दत्त को थर्ड स्‍टेज (Stage-3) का लंग कैंसर है। संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक वह आज ही इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। हाल में जब वह अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तो टेस्‍ट के दौरान ये बात सामने आई। अस्‍पताल में दो दिन रुकने के बाद उनको सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी।

संजय दत्‍त ने मंगलवार को ही एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्‍होंने लिखा ‘मेरे दोस्तों, स्वास्थ्य उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने चाहने वालों से आग्रह करता हूँ कि वो बिल्कुल भी चिंता न करें और किसी तरह की अनावश्यक अटकलें न लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा।’

संजय दत्त के कैंसर की खबर जैसे ही अन्य सेलेब्स को मिली तो वो सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एक्‍टर शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन ने ट्वीट कर कहा कि “संजू सर को Lung Cancer है और उन्‍होंने उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की। वहीं फिल्‍म विश्‍लेषक कोमल नाहटा ने भी संजय दत्त के कैंसर होने की पुष्टि करते हुए उनके जल्द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

बता दें कि आठ अगस्‍त को संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। वहीं नियमित चेकअप के बाद उनके कैंसर होने की रिपोर्ट सामने आई। उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया लेकिन उनमें संक्रमण सामने नहीं आया। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए लिखा कि वह ‘ठीक’ हैं।

रणबीर कपूर मास्क पहनकर पहुंचे शूटिंग पर, देखिये टीम के सदस्यों के साथ उनकी सेल्फ़ी!

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.