संजय दत्त की बहन ने याद किए बालासाहेब ठाकरे के अहसान, कहा भाई को बचाने के लिए उनका आभारी रहेगा परिवार

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने बालासाहेब ठाकरे की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश संजय दत्त को आतंकवादी मान रहा था तब उन्होंने संजय को सपोर्ट किया और आतंकवादी मानने से इंकार किया। हम उनके आभारी हैं।

संजय दत्त को खाना खिलाते हुए उनकी बहन प्रिया दत्त।

मुंबई से कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि उनका परिवार दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे का हमेशा आभारी और ऋणी रहेगा, क्योंकि उन्होंने उनके भाई और एक्टर संजय दत्त स्ट्रगल और कानून पचड़े में फंसे रहने के दौरान मदद की थी। उन्होंने कहा कि उनके नजरिए में वो ठाकरे वह हैं जो अपने वैचारिक मतभेदों के बावजूद, उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त के साथ सम्मानजनक का रिश्ता निभाया।

प्रिया दत्त ने कहा कि दत्त परिवार और ठाकरे के बीच का संबंध उस समय मजबूत हुआ जब 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों के सिलसिले में आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) के आरोप के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता संजय दत्त के समर्थन में सामने आए थे। उन्होंने कहा कि उस समय हर कोई हमारे परिवार और भाई के खिलाफ था और उसे आतंकवादी बता रहा था।

बालासाहेब ने संजय को नहीं माना आतंकवादी

प्रिया दत्त ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उस समय एक केवल सिर्फ एक ही व्यक्ति था जिसने कहा कि यह लड़का (संजय दत्त) कोई आतंकवादी नहीं हो सकता क्योंकि इसके परिवार ने देश के लोगों के लिए काम किया है। और वह कोई और नहीं बालासाहेब थे। जिन्होंने संजय दत्त को आतंकवादी नहीं माना। प्रिया दत्त दो बार की लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं और अगले लोकसभा चुनाव में खड़ा होने से मना कर दिया।

बालासाहेब ने किया संजय दत्त को किया सपोर्ट

प्रिया ने कहा कि उनका परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन के इतने कठिन समय में कभी ठाकरे उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा की बालासाहेब ने राजनीतिक मतभेदों को अलग रखते हुए भाई (संजय) के पक्ष में बोला, जिसकी वह सराहना करती हैं। बालासाहेब ने संजय को सपोर्ट किया जिसका हम सब पर और संजय पर बड़ा प्रभाव पड़ा। इसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार उनका आभारी और ऋणी हैं।

बालासाहेब की बायोपिक ‘ठाकरे’ रिलीज

आपको बता दें कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ 25 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म में बालासाहेब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया। फिल्म की कहानी शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने लिखी है औ अभिजीत पनसे ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। बालासाहेब की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना दमदार परफॉर्मेंस दिखाया है।

यहां देखिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी तस्वीरें…

यहां देखिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।