संजय दत्त जल्द ही फिल्म ‘कलंक’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ये बड़े पर्दे पर 17 अप्रैल 2019 को दस्तक देगी। इसमें संजय दत्त बलराज चौधरी के किरदार में नजर आएंगे। इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
आपको बता दें कि इस साल जुलाई में साठ साल के हो जाएंगे। हाल ही में इस बारे में फिल्म समीक्षक राजीव मसंद ने संजय दत्त से बात की। उन्होंने उनसे उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के अनुभव से लेकर माधुरी दीक्षित से जुड़ी कई सवाल किए। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि पीछे जाने का मौका मिले तो खुद से क्या कहेंगे। इस सभी सवालों पर संजय का दिलचस्प जवाब आया। आप भी जानिए संजय ने क्या कहा।
संजय ने बताया सीनियर सिटीजन के कौन-सा फायदा उठाना चाहेंगे
जब संजय से पूछा गया कि वो इस साल सीनियर सिटीजन की कटैगरी में आ जाएंगे, तो इस बारे में क्या कहना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वो अभी भी दिमाग में खुद को दस साल का ही बच्चा समझते हैं, लेकिन अगर सीनियर सिटीजन के जो फ्लाइट, ट्रेन और बाकी जगहों पर डिस्काउंट मिलते हैं उसका फायदा उठाने के लिए खुद को 60 साल का कहने में उन्हें कोई हर्ज नहीं है।
आगे उन्होंने बताया कि अपने इस बर्थडे पर वो चाहेंगे कि उनकी वाइफ उन्हें कार या घड़ी गिफ्ट करें। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अगर वो पीछे जाकर खुद को कोई सलाह देना चाहे तो क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि वो पीछे जाकर खुद को कहेंगे कि आगे बढ़ा और बस करो ये सब जिंदगी में।
माधुरी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में क्या कहा
जब उनसे पूछा गया कि इतने लंबे वक्त के बाद माधुरी दीक्षित के साथ काम करके कैसा लगा, तो संजय ने कहा कि वो एक कमाल की और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। वक्त के साथ वो और मैच्योर हो गई हैं। आगे उन्होंने बताया कि माधुरी के साथ वो सेट पर बच्चों, उनकी पढ़ाई और फैमिली के बारे में बात करते थे।
एक्टर ने बताया आज के जेनरेशन के साथ काम करके कैसा लगा
संजय दत्त आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा जल्द ही रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ भी नजर आएंगे। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यंग जेनरेशन काफी कूल, ओपेन, कॉन्फिडेंट और बेहतरीन एक्टर हैं। वैसे आज और पहले के यंग जेनरेशन की तुलना करने से उन्होंने मना किया।
मुन्नाभाई के सीक्वल को लेकर क्या कहा संजय दत्त ने
जब उनसे पूछा गया कि मुन्नाभाई की तीसरी सीरीज कब आएगी। इस पर संजय ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आईडिया नहीं है। उन्होंने बताया कि आखिरी बार जब वो राजू से मिले थे तब उन्होंने कहा था कि इसकी तीसरी सीरीज भी जरूर बनेगी। विधु विनोद चोपड़ा ने भी इसके लिए हामी भरी थी। जब सही वक्त आएगा और स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी तब फिल्म बन जाएगी।
राजू हिरानी पर लगे आरोप पर क्या कहा इस एक्टर ने
डायरेक्टर राजू हिरानी पर यौन शोषण के आरोप पर संजय दत्त ने हैरानी जताते हुए कहा कि जो उनपर ये इल्जाम लगे हैं उन्हें उसपर यकीन नहीं है। उन्होंने बताया कि कई फिल्मों में वो इस डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं और ऐसा कुछ भी नहीं लगता है। संजय ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मालूम नहीं उस लेडी ने ऐसा क्यों किया।
फिल्म संजू के बारे में भी की बात
अपनी फिल्म संजू को लेकर भी उन्होंने बात की और कहा कि इसमें उनकी लाइफ से जुड़ी हर चीज को दिखाया गया है। रनबीर कपूर को इसके लिए अवॉर्ड मिल रहा इसके लिए भी खुशी जाहिर की और कहा कि इससे पता चलता है कि लोगों को फिल्म काफी पसंद आई।
उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में जो ड्रग को लेकर मैसेज दिया कि ये अच्छी चीज नहीं होती है वो खुद भी यंगस्टर को बताना चाहते थे। आगे कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजी हो गई। पिता सुनील दत्त का जाना हो या ऐसी कई इमोशनल चीजें फिल्म में देखकर वो रो पड़े थे।
वीडियो में देखिए माधुरी दीक्षित का नाम आने पर संजय दत्त ने क्या रिएक्शन दिया…