इंशाअल्लाह के लिए संजय लीला भंसाली को रास नहीं आया भारत, इस विदेशी शहर में होगी फिल्म की शूटिंग

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान और आलिया भट्ट ऑर्लैंडो की गलियों और मियामी के बिच पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इसके लिए फिल्ममेकर यूएसए में तीन हप्तों तक फिल्म की शूटिंग की जगह तलाशेंगे।

सलमान खान और आलिया भट्ट । (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) लगभग 20 साल के बाद फिल्म ‘इंशाअल्लाह ‘ (Inshallah) से एकसाथ नजर आनेवाले हैं। जब फिल्ममेकर ने इसकी घोषणा की तो उनके फैंस काफी ख़ुशी हुए। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट रोमांस करती हुई नजर आनेवाली हैं। आलिया अपने फ़िल्मी करियर में पहली बार सलमान और संजय के साथ काम करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी जिसके लिए फिल्ममेकर अच्छी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं।

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली सलमान खान और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी को ऑनस्क्रीन परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार फिल्ममेकर यूएसए में तीन हप्तों तक फिल्म की शूटिंग की जगह तलाशेंगे। इसके बाद अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘उनके प्राइम लोकेशन में ऑर्लैंडो की गलियां और मियामी का बिच हैं। उन्होंने बताया की सलमान सेंट्रल फ्लोरिडा के ऑर्लैंडो में रहने वाले 40 वर्षीय बिजनसमैन की भूमिका में नजर आएंगे।

संजय लीला भंसाली और उनकी टीम ने फ्लोरिडा जाने से पहले गंगा किनारे बसे शहरों का दौरा किया। इस फिल्म में आलिया भट्ट का कैरेक्टर भारत में गंगा किनारे बसे शहर के लड़की का हैं। इसलिए उनकी टीम ने हरिद्वार ,वाराणसी और ऋषिकेश का दौरा किया था। फिल्ममेकर इसकी स्क्रिप्ट पर लगभग दो सालों रहे थे। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान इन दिनों ‘दबंग्ग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं।

इंशाअल्लाह में सलमान खान-आलिया भट्ट के रोल का खुलासा

यहाँ देखिए वीडियो …

 

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.