संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की घोषणा के बाद से ही उसे बहुत से विवादों का सामना करना पड़ रहा है| राजपूत करनी सेना के विरोध प्रदर्शनों के बाद निर्माताओं को अब राजनीतिक कारणों से फिल्म की रिलीज की तारीख को स्थगित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी|
एक सोर्स ने एक प्रमुख अख़बार को बताया, “गुजरात में विधानसभा चुनाव 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होंगे, और परिणाम 18 दिसंबर को आयेंगे| पुलिस बल चुनाव ड्यूटी पर होगा। इसके अलावा, पार्टी को डर है कि कहीं फिल्म का बिरोध करने वाली जनता का वोट न मिले जिसके बाद से फिल्म निर्माताओं को सूचित किया गया है कि फिल्म के रिलीज़ में देरी होनी चाहिए। ”
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता फिल्म को समय पर रिलीज़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर कई सारे विवाद सामने आये हैं| कभी फिल्म के सेट पर तोड़ फोड़ तो कभी सामान को जला देना| इन सब आक्रामक कार्यवाही के पीछे है राजपूत करणी सेना| इनके अलावा क्षत्रीय समाज समेत देश के कई संगठनों ने फिल्म के प्रति अपना विरोध जताया है| यही नहीं बल्कि फिल्म के प्रति विरोध इतना बढ़ गया है कि फिल्म रिलीज़ न होने की धमकियाँ दी जा रही हैं यही नहीं बल्कि थिएटर्स को जलाने की बात कही जा रही है|
अब इन सारे मुसीबतों के बाद अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे संजय लीला भंसाली ने विडियो ज़ारी कर अपनी सफाई दी| यहाँ जानिये उन्होंने क्या कहा, “नमस्कार, मैं संजय लीला भंसाली इस विडियो के माध्यम से आप सभी से कुछ कहना चाहता हूँ| मैंने यह फिल्म पद्मावती बहुत ही ईमानदारी, मेहनत और जिम्मेदारी के साथ बनायीं है| मैं रानी पद्मावती की कहानी से हमेशा से प्रभावित रहा हूँ| ये फिल्म उनकी वीरता, उनके बलिदान को नमन करती है| पर कुछ अफवाहों की वजह से ये फिल्म विवादों का मुद्दा बन चुकी है| अफवाह ये है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच में कोई ड्रीम सीक्वेंस दर्शाया गया है मैंने इस बात को पहले भी नकारा है, लिखित प्रमाण भी दिया है और आज इस वीडियो के माध्यम से मैं फिर इस बात को दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच में ऐसा कोई सीन नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए या उनके जज्बातों को तकलीफ दे| हमने इस फिल्म को बहुत जिम्मेदारी से बनाया है, राजपूत मान और मर्यादा का ख्याल रखा है और एक बार फिर से मैं दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है| कोई ऐसा सीन नहीं है जो किसी को भी तकलीफ दे| धन्यवाद|”