रिलीज़ होते ही लीक हो गयी संजू, फेसबुक पर मिले 2 लाख तक व्यूज

रणबीर कपूर की फिल्म संजू हो गयी लीक, अबतक इतने लोगों ने देखा

रणबीर कपूर की फिल्म संजू हो गयी लीक, अबतक इतने लोगों ने देखा

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ शुक्रवार को रिलीज तो हो ही गयी साथ ही साथ इस फिल्म को एक शक्स ने देर रात फेसबुक पर लीक कर दिया| मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को सबसे पहले सऊदी अरब के मक्का में रहने वाले प्रिंस रिजवान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था गौरतलब है कि रिजवान उम अल-करा नाम का ये शख्स एक यूनिवर्सिटी में काम करता है| इस फिल्म के एक दिन रिलीज़ के बाद यानि शनिवार को फेसबुक से हटा लिया गया। हालाँकि तबतक फिल्म की पायरेटेड कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।फिल्म लगभग 2 घंटे 28 मिनट तक लीक हुई है| रिजवान की पोस्ट को शनिवार दोपहर तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था|

आपको बता दें जैसे ही ये खबर फैली कि फिल्म लीक हो गयी है ट्विटर पर #SanjuLeaked ट्रेंड करने लगा| यही नहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये अफवाह सलमान खान के फैन्स फैला रहे हैं। आको बता दें इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है| फिल्म ने बॉक्स पर पहले दिन 34 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की| वहीँ सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने पहले दिन 29 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में संजू ने ओपनिंग के मामले में रेस 3 को पीछे कर दिया है| यही नहीं रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म टोरेंट पर HD प्रिंट में भी मिल रहा है|

भारत में पाइरेसी को लेकर बने कानून के बारे में बात करें तो ऑनलाइन पाइरेसी को बढ़ते देख भारत सरकार ने लगभग दो साल पहले 2016 में टोरेंट पर बैन लगा दिया था| यही नहीं बल्कि इसके तहत 100 से ज्यादा वेबसाइट्स को बैन कर दिया गया | था, जो ऑनलाइन पायरेटेड फिल्म्स दिया करती थी| यही नहीं अगर आप पायरेसी कंटेंट डाउनलोड करते हुए या फिर उस कंटेंट का इस्तेमाल करते दिखे तो कॉपीराइट एक्ट-1957 के तहत धारा-63, 63 ए, 65 और 65 ए के तहत उसे दोषी माना जाएगा और इसके लिए उसे 3 साल की कैद और 3 लाख रुपए जुर्माना भी भरना होगा|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।