2018 की बेहतरीन फिल्मों (Films) में से एक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani)की फिल्म ‘संजू’ (Sanju) एशियाई फिल्म पुरस्कार के 2019 के संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने की दौड़ में सबसे आगे है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ की माने तो, निर्देशक ली चांग-डोंग की दक्षिण कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘बर्निग’ को सबसे ज्यादा नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित यह आठ श्रेणियों में नामांकित हुई है।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित अन्य फिल्मों में ‘जिंपा’, ‘डाइंग टू सर्वाइव’, ‘संजू’ और ‘शॉपलिफ्टर्स’ शामिल हैं। ‘शॉपलिफ्टर्स’, ‘संजू’ और ‘शैडो’ को छह नामांकन मिले हैं। नामांकन की घोषणा शुक्रवार को हांगकांग में की गई। पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 मार्च को हांगकांग में होगा। हिरानी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकित हुए हैं।
बड़े पर्दे पर संजय दत्त की भूमिका निभा चुके अभिनेता रणबीर कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में और अभिनेता विक्की कौशल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता श्रेणी में नामांकित हुए हैं। ‘संजू’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और मूल संगीत श्रेणी में भी नामांकन मिला है। रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स श्रेणी में नामांकित हुई है। वैसे देखा जाए तो यह संजू फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धी साबित होगी है।
वहीं, फिल्म संजू को लेकर एक्टर अक्षय खन्ना ने खुलासा किया था कि उन्हें संजय दत्त के पिता का किरदार निभाने का मौका मिला था। लेकिन ये मौका उनके हाथ से निकल गया था। अक्षय खन्ना ने बताया था,’ राज कुमार हिरानी और मेरे बीच कुछ मुलाकातें हुईं थी। कई ‘लुक टेस्ट’ के बाद भी मैं उस किरदार में मिसफिट रहा था। इसलिए मैं बायोपिक में काम नहीं कर पाया।
साथ ही अक्षय खन्ना ने आगे कहा था, ‘फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलने के बाद भी में फिल्म नही कर पाया इसका मुझे दुख होता है। राजू हिरानी इतने अविश्वसनीय और शानदार कहानीकार हैं।’ वैसे आपको संजू फिल्म कैसे लगी ये कमेंट करके जरूर बताइए।
यहां देखिए रणबीर कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…
यहां देखिए रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें…
पीएम मोदी से मिले थे रणबीर कपूर…