हाल ही में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards 2019) की घोषणा की गई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनकी दो फिल्में ‘अंधाधुन’ (Andhadhun Movie) और ‘बधाई हो’ (Badhai Ho Movie) यहां भी छाई रहीं। बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ‘अंधाधुन’ और बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनिंग मूवी कैटेगरी में ‘बधाई हो’ को चुना गया। बधाई हो फिल्म में आयुष्मान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने इसपर खुशी जाहिर की है।
सान्या मल्होत्रा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने बधाई हो फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे पता चल गया था कि ये फिल्म बहुत खास होगी क्योंकि इसका विषय काफी अलग था। ये उन फिल्मों में से थी जिसके लिए हां बोलने में मैंने जरा सा भी समय नहीं लिया। हमारी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जिस तरह की सराहना मिली, उसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इसलिए इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलना सुकून भरा है।’
सान्या मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘जब हम दंगल बना रहे थे तो भी हमें ऐसी ही फीलिंग थी। फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों को काफी पसंद आई। इतना ही नहीं, हमारी फिल्म ने तमाम लड़कियों को प्रेरित किया।’ साल 2017 में इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में जायरा वसीम को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। सान्या कहती हैं कि नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं फिल्मों का हिस्सा बनकर वह काफी ज्यादा खुश हैं।
बताते चलें कि बधाई हो फिल्म में आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला है। सुरेखा सीकरी का इस समय इलाज चल रहा है। पिछले साल नवंबर में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में काफी सुधार है और वह जल्द फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी।
आयुष्मान खुराना ने की अपनी रील मॉम नीना गुप्ता की गोदभराई, देखिए वीडियो…