सपना चौधरी को मिली बराबर की टक्कर, गाने गजबण से ज्यादा व्यूज मिल रहे है गजबण 2 को!

Sapna Choudhary Songs: हरियाणवी गानों की जब बात होती है तब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम कैसे भूला जा सकता है। वैसे तो सपना हर गाने को अपने अंदाज़ में डांस करके लोगों को इम्प्रेस कर सकती हैं लेकिन, उनका एक हरियाणवी गाना गजबण काफी फेमस हैं।

  |     |     |     |   Updated 
सपना चौधरी को मिली बराबर की टक्कर, गाने गजबण से ज्यादा व्यूज मिल रहे है गजबण 2 को!

Sapna Choudhary Songs: हरियाणवी गानों की जब बात होती है तब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम कैसे भूला जा सकता है। वैसे तो सपना हर गाने को अपने अंदाज़ में डांस करके लोगों को इम्प्रेस कर सकती हैं लेकिन, उनका एक हरियाणवी गाना गजबण काफी फेमस हैं। सपना चौधरी जहाँ भी जाती हैं वहां उनसे इस गाने पर परफॉरमेंस की डिमांड जरूर होती है। सपना भी इस गाने पर कई बार परफॉर्म कर चुकी हैं और उन्हें पर्सनली भी यहाँ गाना काफी पसंद है।

यही नहीं, इसके बाद सपना का एक और गजबण गाना आया था जिसका टायटल था गजबण छोरी, इसे भी लोगों ने बराबर पसंद किया था। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब सपना के इस गाने को टक्कर देने कोई आ गया है तो? जी हाँ, यह बात सात प्रतिशत सही है। आपको बता दें कि विश्वजीत चौधरी का एक गाना गजबण 2 आया है जिसे सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। इस गाने को 8.6 मिलियन ने अब तक देख लिया है और यह नंबर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वीडियो में विश्वजीत के साथ अंजलि राघव भी हैं जो बेहद अच्छा डांस करते हुए नज़र आ रही है। इस गाने को विश्वजीत ने ही गाया है, संगीत एम् जे ने दिया है और लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं।

बताते चलें कि सपना चौधरी के गाने को 674 हज़ार व्यूज मिले हैं। वहीँ, गजबण पानी को 231 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सपना के हर गाने को वैसे तो लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन कभी नहीं लगा था कि इन्हें भी कोई टक्कर देने आ सकता है। हाल ही में सपना के तीन गाने सामने आए हैं। बलमा ऑल्टो, जलेबी और सुल्फी तीनो ही गाने सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोर रहे हैं।

देखिये गजबण 2 गाना –

देखे हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , ,

    Leave a Reply