सपना चौधरी का छलका दर्द, हरियाणवी सिंगर ने कहा- बेटियों को बिल्कुल भी मत बनाना डांसर, आगे है आपकी मर्जी!

नेशनल लेवल पर पहचान बना चुकी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का हॉट डांस आपने खूब देखा होगा। जहां भी सपना का शो होता है उनसे पहले भीड़ ही पहुंच जाती है।

सपना चोधरी की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

नेशनल लेवल पर पहचान बना चुकी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का हॉट डांस आपने खूब देखा होगा। जहां भी सपना का शो होता है उनसे पहले भीड़ ही पहुंच जाती है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सपना चौधरी का शो देखने पहुंचे लोगों में अफरा तफरी का माहौल ना हुआ हो। कई बार भीड़ इतनी बेकाबू हो जाती है कि अच्छा खासा शो बीच में ही रोक देना पड़ता है। लेकिन इस बार सपना के प्रोग्राम में जो हुआ वो शायद पहली बार ही हुआ है।

पहली बार भीड़ के सामने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Hot Dance) का दर्द छलका है। जी हां, सपना चौधरी पहुंची हुईं थी हरियाणा के गौशाला पांडाल में। यहां सपना ने कई गानों में पर डांस किया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का दिल ही नहीं भर रहा था। ऐसे में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बिगड़ते माहौल को सँभालने के लिए सपना ने खुद ही माइक पकड़ लिया और लोगों को शांत रहने की अपील की। कोई भी सपना की बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं। फिर कुछ बच्चें सपना के पास मंच पर पहुंच गए। पर ये क्या सारा का सारा माहौल ही बदल गया। हल्ला कर रहे लोग ऐसे शांत हो गए जैसे उन्हें सांप सूंघ गया हो।

दरअसल सपना ने स्टेज पर बहुत सारे बच्चों को बुला लिया और माइक पर कहा – अगर किसी के मन में यह वहम हो कि अपनी लड़की को डांसर बनाना है तो मैं आपको शिक्षा दे रही हूं कि बेटियों को बिल्कुल भी डांसर मत बनाना, आगे आपकी मर्जी।

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए सपना कहती हैं – सबको बड़ा शौक चढ़ा रहता है कि सपना चौधरी बनना है, आसान नहीं है सपना बनना, आप अपने बलबूते कुछ और काम करो, लेकिन डांसर मत बनना। मैं चाहती हूं कि लड़कियां खूब पढ़ें- लिखें और नाम कमाएं, मैं तो यह चाहती हूं कि एक दिन ऐसा हो कि इस धरती से डांसर का वजूद तक खत्म हो जाए क्योंकि जो चीजें मैंने बर्दाश्त की हैं, वह कोई और नहीं कर सकता है।

क्या सपना चौधरी से महंगा है राखी सावंत का ठुमका, देखें वीडियो…

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।