हरियाणवी छोरी सपना चौधरी का सफर रागिनी में डांस करने से शुरू हुआ था। देखते ही देखते सपना हरियाणा के लगभग हर गांव में अपनी पहचान बना चुकी थीं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें डांसर से गायक भी बना दिया और सपना स्टेज शो में गायिकी पर भी हाथ आजमाने लगीं। उन्होंने कई अलबम में डांस किया और अपनी आवाज दी। उनकी फैन फॉलोइंग का ही नतीजा था कि वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में नजर आई थीं। बहरहाल सपना चौधरी का गाना ‘बंदूक चलेगी’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। उनके इस गाने को यूट्यूब पर 2017 में अपलोड किया गया था, जिसे अभी तक 14 करोड़ 63 लाख लोग देख चुके हैं।
हरियाणवी मैना ने इसे यूट्यूब पर अपने अकाउंट से अपलोड किया था। नरेंद्र भड़ाना और पूनम गोस्वामी ने इस गाने को गाया था। नरेंद्र भड़ाना ने ही इस गाने को लिखा था और संजय शर्मा ने इसे अपने संगीत से सजाया था। सपना चौधरी इस गाने के वीडियो में दिखाई दी थी। स्टेज पर डांस करतीं सपना पीले रंग के सूट में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल चुरा रही हैं। सपना चौधरी अपनी इसी शैली के डांस के लिए खासा मशहूर हैं। सपना का यह गाना आज भी शादी-पार्टियों में खूब धूम मचाता है।
देखिए सपना चौधरी का गाना ‘बंदूक चलेगी’…
आज भी स्टेज शो करती हैं सपना चौधरी
बताते चलें कि सपना चौधरी आज भी स्टेज शो करती हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल में शो किया था। वहां उन्होंने अपने मशहूर गानों तेरी आख्या का यो काजल, तू चीज लाजवाब, सॉलिड बॉडी, फोर जी का जमाना और बदली-बदली जैसे गानों पर समां बांध दिया था। सपना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब दिखे। पिछले साल गाजियाबाद में एक स्टेज शो में सपना को देखने के लिए दूर-दराज से उनके फैंस आए थे। फैंस द्वारा बदसलूकी किए जाने पर सपना खुद गाड़ी से बाहर निकलीं और फैंस की अकल ठिकाने लगाती हुई नजर आई थीं।
पुलवामा आतंकी हमले पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बीती 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सपना ने एक वीडियो शेयर किया था। सपना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकियों के पनाहगाह देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हमले के विरोध में लगातार देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। जनता सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुए इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।
देखें यह वीडियो…