सपना चौधरी ने राहत इंदौरी की लिखी ये लाइन्स पर बनाया वीडियो, कहा ‘कुछ तो लोग कहेंगे!’

Sapna Choudhary Video: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हाल ही में सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर मशहूर कवि और कई बॉलीवुड फिल्मों के गीतों के लेखक रहे स्वर्गीय राहत इन्दोरी की लिखी एक लाइन पर वीडियो साझा किया है।

Sapna Choudhary Video: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब भी अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करती हैं, वो पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। अब वो भले कोई डांस वीडियो हो, कोई मीम हो या उनका ही कोई बातचीत करने वाला वीडियो हो, लोग इसे बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर मशहूर कवि और कई बॉलीवुड फिल्मों के गीतों के लेखक रहे स्वर्गीय राहत इन्दोरी की लिखी एक लाइन पर वीडियो साझा किया है।

वीडियो में वो एक शायरी पर एक्ट करती दिख रही हैं, वो कह रही हैं- ‘अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है, लोगों ने पूछ पूछ कर बीमार कर दिया’ इस वीडियो के जरिए सपना की कही बात पर उन्हें बहुत साडी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कोई उन्हें दिल वाली इमोजी भेज रहा यही तो कई लोगों ने वाह वाही जताई है।

यहाँ देखिये राहत इन्दोरी की लाइन्स पर सपना चौधरी का यह वीडियो

सपना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कुछ तो लोग कहेंगे… लोगों का काम है कहना’। इस वीडियो पर हर कोई सपना की तारीफें करता हुआ नजर आ रहा है, यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं।

सपना टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी है। जब सपना बिग बॉस से बहार निकलीं तो उनकी फैन फॉलोविंग पहले से लाकहों गुना बढ़ चुकी थी! सपना ने नानू की जानू, भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किया है और इसमें भी लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था!

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!