Bigg Boss फेम सपना चौधरी की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, इस LOOK में आईं नजर

सपना चौधरीअब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट का पोस्टर रिलीज हुआ है...

  |     |     |     |   Updated 
Bigg Boss फेम सपना चौधरी की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, इस LOOK में आईं नजर

बिग बॉस 11 में छोटे पर्दे पर धूम मचा चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं फिल्म के पोस्टर के दौरान सपना चौधरी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर यकीनन आपको भी हंसी आ जाएगी।

पोस्टर लॉच के इंवेट के दौरान सपना चौधरी हमेशा की तरह ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। वहीं उस दौरान सपना से किसी ने उनके लुक के बारें में पूछा तो उन्होंने झट से कहा, ‘क्या आप मुझपर लाइन मार रहे हो?’

सपना चौधरी की इस फिल्म में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और कसौटी जिंदगी की फी फेम एक्ट्रेस अंजू जाधव भी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को डेनियल प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं हादी अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के पोस्टर में लिखा है- ‘पक्की यारी कभी ना हारी।’

बिग बॉस 11 में सपना चौधरी काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने बिग बॉस में अपने डांस और हरियाणवी स्वैग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

हालांकि सपना घर से जल्दी निकल गई थी लेकिन उन्होंने उस दौरान काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

वहीं सपना चौधरी का करवा चौथ से जुड़ा गाना सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक तकरीबन 9 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। सपना चौधरी अब भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। करवा चौथ के मौके पर सपना चौधरी अपने गाने ‘मेरा चांद’ को लेकर ट्रेंड कर रही हैं।

सपना चौधरी अपने गाने में दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं। वो ब्राइडल लुक में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। इस गाने में सपना चौधरी अपने होने वाले पति को मेरा चांद कहकर बुला रही हैं। इस गाने को सिंगर राज मावार ने गाया है। सपना के साथ नवीन नारू नजर आ रहे हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply