Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने खोली हरियाणवी डिक्शनरी, जानिये इस सप्ताह का नया शब्द

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी सिंगर इस बार हरियाणवी शब्द 'लठ' का मतलब समझा रही हैं। सपना के इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है!

सपना चौधरी फोटोशूट करवाते हुए। (साभारः सपना चौधरी इंस्टाग्राम)

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी सिंगर जो अपने लटके-झटकों से अब तक न जाने कितने लोगों को घायल कर चुकी हैं। सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करने एक वो एक मौका भी नहीं छोड़तीं। सोशल मीडिया अपर भी वो अपने फैंस से अक्सर बाते करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ बॉन्डिंग को और अच्छा बनाने एक लिए हरियाणवी डिक्शनरी की शुरुआत की है। लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी अब हरियाणवी डिक्शनरी के जरिए लोगों का दिल जीत रही हैं।

सपना चौधरी हर मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कुछ हरियाणवी शब्दों का अर्थ समझाती हैं। इस बार सपना ने ‘लठ’ का मतलब समझा रही हैं। सपना ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो इस हरियाणवी शब्द का मतलब समझा रही है। सपना यहाँ ब्लैक जैकेट पहने बड़ी खूबसूरत लग रही हैं।

सपना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “राम राम इंडिया! मंगलवार के साथ आ गयी हूँ मैं आपकी अपनी Sapna Chaudhary आपके मनोरंजन के लिए #HaryanviDictionary का एक और शब्द लेके । सच तो ये है कि बचपन में शैतानियाँ, या उल्टे सीधे काम करने के बाद अपने घर वालों से मार तो सभी ने खायी है पर मज़ा भी तो उसी में था ना भाइयों और बहनों तो आज का हमारा video उसी मार का परिणाम है ! ठोकिए comments और बताइए मुझे की किस किस ने क्या कांड किए है और घर वालों से लठ खाई है। साथ ही tag कीजिए मुझे and @famefoxbyfmg #famefoxbyfmg को, धन्यवाद।”

सपना के इन वीडियोज़ को लोग बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में रिलीज किये इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है और कमैंट्स की तो बात ही आ करें तो अच्छा है। सपना का यह वीडियो देखकर आपने कितनी हरियाणवी सीखी हमें जरूर बताएं!

 

देखें हिंदीरश की ताजा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!