बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ और सिम्बा से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह देहरादून में संपत्ति विवाद को लेकर यहां के क्लेमेनटाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। वह शनिवार को देहरादून पहुंचे और दावा उनकी जमीन होने का दावा किया।
पुलिस के मुताबिक सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह ने दावा किया है कि 16 स्क्वेयर फुट लगभग चार एकड़ की उनकी करोड़ों की जमीन उत्तरखंड की राजधानी देहरादून के बाहरी एरिया में हैं। अमृता सिंह के मामा मधूसुदन बिंबेट इस विवादित जमीन पर रह रहे थे। इसका मामला भी अदालत में चल रहा है। शनिवार शाम को उनके मामा की कैंसर की वजह मौत हो गई।
अमृता सिंह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ देहरादून गई और अपने मामा का अंतिम संस्कार किया और तथाकथित बंगले में चले गए। लेकिन मधूसुदन और उनके बंगले की पिछले तीन साल से देखरेख करने वाले खुशीराम ने पुलिस को लिखित शिकायत में दावा किया कि अमृता सिंह के मामा ने बंगले पर ताला लगाया था कि जिससे की कोई भी उनकी संपत्ति में प्रवेश न करें। लेकिन अमृता सिंह ने उनका ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया।
जांच में जुटी पुलिस
अमृता सिंह के मामा के करीबी दोस्त धीरेंद्र सेमल ने कहा कि जब मधूसुदन को सबसे ज्यादा जरुरत थी तो कोई भी नहीं आया और उसके मरने के बाद ये लोग आये दावा करने लगे वह प्रोपर्टी उनकी हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अमृता सिंह और सारा अली खान ने इस पर कहने से मना कर दिया।
यहां देखिए सारा अली खान का वीडियो…
यहां देखिए सारा अली खान की तस्वीरें…