बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से बायोपिक फिल्में बनाने का दौरा चल रहा है। एक के बाद एक हमें ऐसी फिल्में देखने मिल रही हैं। कुछ इसमें काफी सफल रहती हैं, तो कुछ को निराशा हाथ लगती है। एक के बाद एक बायोपिक फिल्मों का बनना क्या इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्ममेकर के पास कहानियों की कमी है या वो कुछ नया सोचने से कतरा रहे हैं। खैर, वजह जो भी हो लेकिन इन फिल्मों से कई बार हमें किसी की लाइफ की अनसुनी दास्तान जानने मिलती है।
इन बायोपिक फिल्मों में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का भी नाम शामिल हो चुका है। कुछ वक्त पहले ही अपने बर्थडे के दिन कंगना रनौत ने ये खुलासा किया था कि वो जल्द ही जयललिता की लाइफ पर बनने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को ए एल विजय डायरेक्ट करेंगे। ये तमिल, तेलुगू और हिंदी तीनों भाषा में बनेगी। लेकिन इस फिल्म के साथ ही जयललिता पर बनने वाली एक और फिल्म की घोषणा हो चुकी है। आईए जानते हैं इस फिल्म के स्टारकास्ट और बाकी डिटेल्स के बारे में।
इस नाम से रिलीज होगी ये बायोपिक फिल्म
डायरेक्ट के जगदीश्वरा रेड्डी के निर्देशन में जल्द ही जयललिता की जिंदगी पर एक और बायोपिक बनेगी। इस फिल्म का नाम ‘शशिललिता’ होगा। इस फिल्म का पोस्टर कुछ वक्त पहले रिलीज हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म दो हिस्सों में बनेगी। इसमें जयललिता के अलावा उनकी करीबी शशिकला की कहानी दिखाई जाएगी। आपको बता दें कि आजकल शशिकला जेल में हैं। इससे पहले जगदीश्वरा रेड्डी ने एन टी रमा राव और उनकी वाइफ लक्ष्मी पार्वती पर फिल्म बनने की घोषणा की थी पर किसी कारणवश ये मुमकिन नहीं हो पाया।
एक या दो नहीं, जयललिता पर बन सकती हैं इतनी फिल्में
जयललिता की मौत के बाद उनकी लाइफ पर बनने वाली कुल 6 बायोपिक फिल्मों की घोषणा हुई थी। लेकिन अब तक इसमें से तीन ही फिल्में आगे बढ़ती दिख रही हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत के साथ ए एल विजय की ‘थलइवी’ और जगदीशवरा रेड्डी की ‘शशिललिता’ के अलावा डायरेक्टर प्रियदर्शनी भी इस बायोपिक पर फिल्म लेकर आ रही हैं। उनकी इस फिल्म में नित्या मेहन जयललिता का किरदार निभाएंगी। अब देखना है कि उनमें से कौन-सी फिल्म को सफलता हाथ लगती है और दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं।
वीडियो में देखिए कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक फिल्म को लेकर क्या कहा…