Satyameva Jayate 2: सत्यमेव जयते 2 के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, देखिए कौन होंगी जॉन अब्राहम की हिरोइन?

जॉन अब्राहम (John Abraham) एक बार फिर बुराई से लड़ने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2 Movie) के फर्स्ट लुक पोस्टर मंगलवार को रिलीज कर दिए गए हैं। देखिए, कौन हैं इस फिल्म में जॉन की हिरोइन?

जॉन अब्राहम। (फोटो- ट्विटर)

साल 2018 में जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म रिलीज हुई थी, सत्यमेव जयते। फिल्म भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर आधारित थी। फिल्म में जॉन कानून हाथ में लेते हुए करप्ट अफसरों को खुद सजा देते नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। यही वजह है कि फिल्म का सीक्वल सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2 Movie) बनाने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को फिल्म के दो फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए गए हैं।

सत्यमेव जयते 2 फिल्म के पोस्टर में जॉन अब्राहम पुलिस की वर्दी में एंग्री लुक देते नजर आ रहे हैं। दूसरे पोस्टर में तिरंगा परिधान में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं, यानी इस फिल्म में आइशा शर्मा (सत्यमेव जयते फिल्म की लीड एक्ट्रेस) को रिप्लेस कर दिव्या को जगह दी गई है। दोनों पोस्टर पर लिखा है, ‘तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन।’ फिल्म के निर्देशन की कमान मिलाप मिलन झावेरी को ही सौंपी गई है।

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए हैं…

2 अक्टूबर को रिलीज होगी सत्यमेव जयते 2 फिल्म

टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी सत्यमेव जयते 2 फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि दिव्या खोसला कुमार भूषण कुमार की पत्नी हैं। वह पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म को अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। पहले इस फिल्म को 15 अगस्त, 2020 में रिलीज करने की बात कही जा रही थी, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर अजय देवगन की फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India Movie) की वजह से इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया।

जॉन अब्राहम के हाथ लगी एक और बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म, इस दिन शुरू होगी इसकी शूटिंग

वीडियो में देखिए जॉन अब्राहम का इंटरव्यू…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।