8 नवंबर को रिलीज होने के बाद आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की कमाई का सिलसिला दूसरे दिन काफी धीमा पड़ गया। रिलीज के दूसरे दिन ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने सिर्फ 28 करोड़ की कमाई की हैं। जो की अपने आप में फिल्म के लिए औंधे मुँह गिरने वाली बात साबित हुई है। दिवाली पर रिलीज होना कहीं न कहीं इस फिल्म के लिए शानदार साबित रहा है। लेकिन दूसरे दिन फिल्म का जादू नहीं चल पाया। इस फिल्म को 5 हजार स्क्रीनों पर तीन अलग – अलग भाषाओं में दिखाया गया था।
इस फ़िल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। दिवाली के अवसर होने के चलते फिल्म ने कुल 52.25 करोड़ रुपये (हिंदी + तमिल + तेलुगू) की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी जोकि दूसरे दिन कहीं न कहीं थम से गई। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने शुक्रवार के दिन 28.25 करोड़ (हिंदी) की ही कमाई की है। इसके अलावा यह फ़िल्म तमिल और तेलुगू संस्करण से 1 करोड़ की कमाई करने में ही सक्ष्म रही है। तमिल और तेलुगू सहित फिल्म का दूसरे दिन का कुल कलेक्शन 81.50 करोड़ है। फ़िल्म को लेकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” तीन दिनों से भी कम समय में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
देखें ट्वीट…
#ThugsOfHindostan
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr. Total: ₹ 79 cr
TAMIL + TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr. Total: ₹ 2.50 cr
Total: ₹ 81.50 cr [5000 screens]
India biz.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म 50 करोड़ की कमाई पहले ही दिन में कर सकती है। ट्रेड विश्लेषक गिरीश जौहर का कहना था कि फिल्म लगभग 50 करोड़ रुपये कमाएंगी। सभी भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये कमाई कर सकती हैं और, यदि फिल्म लोगों को आगे भी अच्छी लगती रहीं तो यह 2-3 दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। जो की शायद अब सच हो भी हो जाएं।
#OneWordReview…#ThugsOfHindostan: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️⭐️
All that glitters is NOT gold… Holds true for #TOH… Some engrossing moments in the first hour, that’s about it… Formula-ridden plot, screenplay of convenience, shoddy direction are the main culprits… 👎👎👎— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2018
लेकिन इस वक्त 1795 के दौर की कहानी पर बनी ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ से लोग ज्यादा खुश होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन कहीं न कहीं ये फिल्म लोगों की उम्मीद पर उस हिसाब से खड़ी नहीं हो पाई जैसी होने चाहिए थी। यहां ताकि की लोगों ने तो इस फिल्म को सोशल मीडिया पर भी ट्रेल करना शुरु कर दिया हैं।