Section 375: कोर्ट से मिले समन पर बोले अक्षय खन्ना- करोड़ों केस पेंडिंग, बर्बाद नहीं करना चाहिए अदालत का समय

हाल ही में पुणे कोर्ट से सेक्शन 375 फिल्म (Section 375 Movie) को लेकर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और मेकर्स को समन जारी किए गए थे। फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अभिनेता ने इस विवाद पर अपनी बात रखी।

अक्षय खन्ना-ऋचा चड्ढा की सेक्शन 375 फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), राहुल भट्ट (Rahul Bhat) और मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) स्टारर फिल्म सेक्शन 375 (Section 375 Movie) की रिलीज में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं। हाल ही में फिल्म पर आपत्ति जताते हुए एक वकील ने पुणे कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसके बाद अदालत ने अक्षय खन्ना और मेकर्स को समन जारी किए थे।

सोमवार को सेक्शन 375 फिल्म की कास्ट प्रमोशन के लिए दिल्ली में थी। इस दौरान अक्षय खन्ना ने फिल्म को कोर्ट में घसीटे जाने को लेकर कहा, ‘एक छोटी सी बात जो आपको प्रोमो देखकर लगा कि हमने कोर्ट को या लीगल फ्रिटरनिटी को सही तरीके से नहीं दिखाया। ये बहुत छोटी सी बात है। मेरा ऐसा मानना है कि कोर्ट का समय इन चीजों में बर्बाद नहीं करना चाहिए। लाखों-करोड़ों केस हमारी अदालतों में पेंडिंग हैं। कोर्ट का टाइम वेस्ट करना सही नहीं है।’

‘थ्रिलर की तरह पेश किया गया है कोर्टरूम ड्रामा’

अक्षय खन्ना ने अपनी फिल्म के बारे में कहा, ‘हमारे डायरेक्टर अजय बहल ने इस फिल्म के लिए इतनी ज्यादा तैयारी की थी कि हमारा काम आसान हो गया। हमारी फिल्म ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि लोगों को कानूनी दुनिया के कई पहलुओं से वाकिफ कराएगी।’ ऋचा चड्ढा ने फिल्म के बारे में कहा, ‘हमारी फिल्म एक लड़की को न्याय दिलाने पर आधारित है। फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा है लेकिन थ्रिलर की तरह है।’

मैरिटल रेप के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा?

मैरिटल रेप के बारे में सवाल पर ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘ये एक कंफ्यूजिंग सब्जेक्ट है। अगर हम इस बारे में कोई केयरलेस बात करते हैं तो वो ठीक नहीं रहेगा। हम लॉ पढ़कर नहीं आए हैं।’ राहुल भट्ट ने फिल्म के बारे में कहा, ‘हमारे डायरेक्टर अजय बहल बहुत सेंसिटिव इंसान हैं और उन्होंने बहुत अध्ययन किया है इस सब्जेक्ट पर। बहुत संवेदनशील तरीके से इसे हैंडल किया है। मैं सेट पर बहुत क्लियर माइंड से जाता था और वो जो कहते थे उसे फॉलो करता था। ये फिल्म सच और झूठ की है, फिल्म लॉ और जस्टिस की है।’

Section 375 Movie: मीरा चोपड़ा बोलीं- रेप से भी ज्यादा भयानक होते हैं इसके बाद पूछे जाने वाले पुलिस के सवाल

देखिए सेक्शन 375 फिल्म की स्टारकास्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।