अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 (Section 375 Movie) इस हफ्ते रिलीज हो रही है। यह फिल्म इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 375 (रेप संबंधी) पर आधारित है। फिल्म में मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने रेप पीड़िता का किरदार निभाया है और अभिनेता राहुल भट्ट (Rahul Bhat) पर रेप का आरोप लगता है। मीरा ने फिल्म के मुद्दे के बारे में बताते हुए कहा कि रेप से ज्यादा भयानक पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़िता से पूछे जाने वाले सवाल होते हैं।
मीरा चोपड़ा ने कहा, ‘रेप हमारे देश में ही बल्कि दुनियाभर में होते हैं। इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए। जब रेप होता है और लड़की जस्टिस मांगने जाती है तो उसके लिए कितना मुश्किल होता है। जैसा कि आपने ट्रेलर में देखा होगा कि जब उससे पूछताछ कर रहे हैं तो कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं। वो चीज रेप से भी ज्यादा बुरी है क्योंकि उस समय उसकी आत्मा को कई लोगों के सामने नंगा किया जाता है। वो उस लड़की के लिए कितना मुश्किल होता है। मां-बाप के सामने, एग्जामिनर, कांस्टेबल, सब होते हैं और कैसे-कैसे सवालों का उसे जवाब देना होता है।’
13 सितंबर को रिलीज हो रही है सेक्शन 375 फिल्म
मीरा चोपड़ा ने आगे कहा, ‘उसके बाद जब वो कोर्ट में खड़ी होती है तो मैं बोलना नहीं चाहती, लेकिन उसको नंगा करते हैं। जिस तरह के सवाल करते हैं, तो जिस तरह से वो जस्टिस के लिए लड़ती है वो कितना मुश्किल एक्सपीरियंस है। हमारा कानून तो है लेकिन उनको ठीक से लागू नहीं किया जाता है, तो वो होना चाहिए। हमारी फिल्म बहुत सारी बातों को सामने रखेगी। कम से कम लोग इसके बारे में बात करेंगे। हम नहीं बता रहे हैं कि क्या सही क्या गलत है। ये आपको तय करना होगा।’ सेक्शन 375 फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। अजय बहल फिल्म के डायरेक्टर हैं और पैनारोमा और टी-सीरीज इसके निर्माता हैं।
देखिए सेक्शन 375 फिल्म की स्टारकास्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस…
सेक्शन 375 फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा, राहुल भट्ट और मीरा चोपड़ा LIVE…#Section375 #AkshayeKhanna #Richachadha #HindiRush
Posted by HindiRush on Monday, September 9, 2019