फिल्म सेटर्स का पहला पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज हो रही है आफताब शिवदासानी-श्रेयस तलपड़े की ये मूवी

बॉलीवुड एक्टर्स आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, विजय राज जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'सेटर्स' का पहला पोस्टर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

आफताब शिवदासानी काफी समय बाद बड़े पर्दे फिल्म 'सेटर्स' से कमबैक कर रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर्स आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, विजय राज समेत कई सितारों से सजी फिल्म ‘सेटर्स’ का पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर यानी शुक्रवार को इसका पोस्टर रिलीज किया गया। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अगले हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

अभिनेता आफताब शिवदासानी ‘सेटर्स’ फिल्म से करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग दिल्ली, मुंबई और जयपुर में की गई है। मेकर्स इस फिल्म को सच्ची घटना पर आधारित बता रहे हैं, हालांकि यह फिल्म किस घटना पर बेस्ड है यह खुलासा अभी नहीं हो पाया है। अश्विनी चौधरी ने फिल्म का निर्देशन किया है और विकास मणि और नरेंद्र हीरावत इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में आफताब, श्रेयस और विजय राज के अलावा तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता, सोनाली सैगल, पवन मल्होत्रा, जमील खान और मनु ऋषि मुख्य किरदारों में हैं।

इशिता दत्ता ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हर मामला अब सेट होगा क्योंकि सेटर्स अपने रास्ते पर आगे बढ़ चुके हैं।’ अगले हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। बताते चलें कि पहले इस फिल्म को 1 मार्च को रिलीज किए जाने की बात कही जा रही थी। जिसके बाद मेकर्स की ओर से यह रिलीज डेट टाल दी गई और फिर इसे 12 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला लिया गया। सूत्रों की मानें तो 1 मार्च को रिलीज हुईं फिल्म लुका छुपी और ‘सोनचिड़िया’ को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई थी। मेकर्स नहीं चाहते थे कि बड़े बजट की फिल्मों के सामने उनकी फिल्म को नुकसान हो।

करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने फैंस के सामने एक दूसरे के सीक्रेट्स का खुलासा किया, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।