शबाना आजमी ने शेयर की जावेद अख्तर-गुलजार की ये तस्वीर, फैंस ने कहा- कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन एक साथ

शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने हाल में एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस तस्वीर में गुलजार (Gulzar) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के लिए एक्ट्रेस ने यूजर्स से कैप्शन पूछा है।

जावेद अख्तर और गुलजार की ये तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है(फोटो: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर आए दिन आपको सेलिब्रिटी की कई ऐसी तस्वीरें देखने मिल जाएंगी, जिसे देखकर आपका दिन बन जाता है और देखते-देखते वो वायरल हो जाती है। शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने भी हाल में एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस तस्वीर में गुलजार (Gulzar) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) नजर आ रहे हैं। दोनों फ्लाइट में बैठे हैं और एक-दूसरे का बड़े प्यार से हाथ थमाकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उनकी खूबसूरत दोस्ती की गवाह है।

शबाना आजमी (Shabana Azmi Post) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स से इसके लिए कैप्शन बताने का अनुरोध किया है। उनके इस पोस्ट के बाद लोगों की सलाह और कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने इसका कैप्शन बताते हुए लिखा, ‘एक एयरप्लेन टैलेंट से भरा हुआ।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन के साथ से भी ज्यादा बड़ा और बेहतर।’ लोग इस पर अपने-अपने राय भेज रहे हैं और फोटो के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं। अगर आप ध्यान देंगे, तो इसमें दोनों ने एक ही रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं। इनका ये कलर कॉर्डिनेशन इसे और खूबसूरत बना रहा है।

आपको बता दें कि गुलजार ने बॉलीवुड में कई एवरग्रीन गाने लिखे हैं। इसमें गुड्डी, नमक हराम, इजाजत, दिल से और कुछ वक्त पहले आलिया भट्ट की आई फिल्म राजी के भी गाने लिख चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी से शादी की और इस कपल की एक बेटी मेघना गुलजार हैं, जो एक मशहूर फिल्ममेकर हैं। वहीं, जावेद अख्तर ने सिलसिला, दिल चाहता है, मिस्टर इंडिया और जोधा अकबर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखे हैं। उन्होंने शबाना आजमी से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम हनी ईरानी है।

गुलजार का कड़वा कमेंट- सिनेमा कोई बाइबिल नहीं, ये अच्छा इंसान नहीं बनाता

शबाना आजमी की अनसुनी कहानी, देखिए वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।