शाहरुख खान और गौरी खान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बढ़ाये हाथ, ट्वीट के जरिये दी जानकारी

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) भी अब लिस्ट में शामिल हो गए है। उन्होंने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैं वह पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र रिलीफ फंड और अन्य को डोनेशन देंगे।

  |     |     |     |   Updated 
शाहरुख खान और गौरी खान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बढ़ाये हाथ, ट्वीट के जरिये दी जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए देश के लोगों से राहत राशि डोनेट करने की अपील की थी। बता दें, इस जंग से लड़ने के लिए बॉलीवुड के सभी सितारों ने मदद के हाथ बढ़ाये है। शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) भी अब लिस्ट में शामिल हो गए है। उन्होंने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैं वह पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र रिलीफ फंड और अन्य को डोनेशन देंगे।

बात दें, कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है। साथ ही रेड चिली के मालिक गौरी खान और शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का संकल्प लिया है।

वहीँ हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोक्टेटिव इक्विपमेंट यानी पीपीई का योगदान करेंगे। मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है। गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध करने वाले है।

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए और वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अभी 1,764 लोग संक्रमित हैं। जबकि 150 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले (कल के दोपहर के आंकड़े के आधार पर) सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply