पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए देश के लोगों से राहत राशि डोनेट करने की अपील की थी। बता दें, इस जंग से लड़ने के लिए बॉलीवुड के सभी सितारों ने मदद के हाथ बढ़ाये है। शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) भी अब लिस्ट में शामिल हो गए है। उन्होंने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैं वह पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र रिलीफ फंड और अन्य को डोनेशन देंगे।
बात दें, कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है। साथ ही रेड चिली के मालिक गौरी खान और शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का संकल्प लिया है।
In these trying times keeping our distance from each other does not mean distancing ourselves from the well being of each other. Whatever best we individually try, may not be enough, but together if we all do our bit, we can overcome this crisis. Stay Safe, Stay Healthy. https://t.co/mVOIt7r6xB
— Gauri Khan (@gaurikhan) April 2, 2020
वहीँ हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोक्टेटिव इक्विपमेंट यानी पीपीई का योगदान करेंगे। मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है। गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध करने वाले है।
बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए और वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अभी 1,764 लोग संक्रमित हैं। जबकि 150 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले (कल के दोपहर के आंकड़े के आधार पर) सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: