शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और फिल्ममेकर आनंद एल. राय (Aanand L Rai) इन दिनों शहर-शहर घूम रहे हैं। वजह साफ है, एक दिन बाद उनकी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) रिलीज होने वाली है और इसके प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट पूरे जी-जान से जुटी है। ‘हिंदी रश’ के मुकेश कुमार गजेंद्र के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म से जुड़ी कई बातों को अपने फैंस के साथ साझा किया। किंग खान ने ‘जीरो’ (Zero) के सीक्वल पर भी दिलचस्प जवाब दिया।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म का सीक्वल बनाए जाने के सवाल पर कहा, ‘देखिए, ऐसे तो हम लोग रोज ही किसी न किसी फिल्म की योजना बनाते रहते हैं। लेकिन सब अपने काम में इतना जूझते रहते हैं कि आगे कि सोच भी नहीं पाते हैं। इंशाअल्लाह, हमारे पास प्लान है, लेकिन उसके लिए अच्छी कहानी नहीं है अभी हमारे पास।’
देखिए किंग खान का Exclusive इंटरव्यू…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आगे कहा, ‘जहां तक जीरो-2 की बात है, तो ऐसा हमने अभी कुछ सोचा नहीं है। यदि ये फिल्म लोगों को पसंद आई, तो मुझे बहुत खुशी होगी। कोई अच्छी चीज बन जाए, तो हमें उसे वहीं छोड़ देना चाहिए। सीक्वल का प्लान तो पहले से ही करना पड़ता है।’ कुल मिलाकर किंग खान की बातों से साफ हो रहा है कि फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती है तो इसका सीक्वल जरूर बनाया जाएगा।
‘साथ खाते थे, लूडो खेलते थे, मस्ती करते थे’
बताते चलें कि ‘जीरो’ (Zero) की शूटिंग में करीब 2 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा। शाहरुख बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई थी तो उनका छोटा बेटा अबराम 3 साल का था और अब जब फिल्म रिलीज हो रही है तो वह 5 साल का है। किंग खान कहते हैं, ‘फिल्म की शूटिंग के समय मैं, आनंद (फिल्म के निर्देशक) और हिमांशु (फिल्म के लेखक) अक्सर रात को भी मिलते थे। हम फिल्म के बारे में बात करते थे। शूटिंग में हम लोग साथ खाना खाते थे, लूडो खेलते थे, मस्ती करते थे, वो सब मैं बहुत मिस करूंगा।’
अनुष्का बनी हैं वैज्ञानिक तो कैटरीना बॉलीवुड स्टार
फिल्म की स्टारकास्ट और उनके किरदारों की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान मेरठ के रहने वाले बौने बऊआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार (बबिता कुमारी) की भूमिका में हैं और आफिया यानी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सेरेब्रल नामक बीमारी से पीड़ित लड़की का किरदार निभा रही हैं। आफिया पेशे से एक वैज्ञानिक है। बऊआ सिंह, बबिता कुमारी और आफिया के बीच फिल्म की कहानी किस मोड़ पर आकर खत्म होती है इसके लिए आपको 21 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा।
VIDEO में देखिए आखिर SRK ने क्यों कहा कि थप्पड़ मिलेगा…