बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में है। शाहरुख जहां भी जाते हैं, वहां उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की लंबी लाइन लग जाती है। 8 अगस्त से मेलबर्न में शुरू होने जा रहे 10वें ‘भारतीय फिल्म फेस्टिवल’ (Indian Film Festival Melbourne) में शाहरुख बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लेंगे।
मेलबर्न में होने वाले ‘भारतीय फिल्म फेस्टिवल’ को ‘मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल’ के नाम से भी जाना जाता है। शाहरुख खान ने बतौर मुख्य अतिथि फिल्म फेस्टिवल का आमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर की। शाहरुख ने इस बारे में कहा, ‘मेलबर्न में आयोजित भारतीय फिल्म फेस्टिवल में मैं चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रण मिलने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘हमारी इतनी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री का जश्न जोश और उत्साह से मनाया जाना चाहिए। यही तो फिल्म फेस्टिवल का मतलब होता है। मैं इस साल फेस्टिवल की थीम साहस को लेकर भी काफी खुश हूं। साहस एक ऐसा शब्द है जो लेखकों के साथ दिखाई देता है, वो लेखक अपनी कलम से हकीकत में समाज और दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं।’
इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न में मेरी फिल्म चक दे इंडिया की शूटिंग हुई थी। उसकी बहुत सारी, बहुत अच्छी यादें अब तक मेरे दिल में बसी हैं। इस बार फिर से वहां भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।’ बताते चलें कि 10वां ‘भारतीय फिल्म फेस्टिवल’ 8 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा।
जानिए किस फिल्म से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में रख रहे हैं कदम…
वीडियो में देखिए शाहरुख खान के गरीबी के दिनों की कहानी…