शाहरुख खान ने आर्यन खान के बारे में कही दिल की बात, बोले- मुझे नहीं लगता मेरा बेटा एक्टिंग कर सकता है

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस समय अमेरिका में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। जानिए, शाहरुख ने क्यों कहा कि उनका बेटा एक्टिंग नहीं कर सकता।

शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन और अबराम के साथ। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) शुक्रवार को अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मना रहे हैं। 2 नवंबर को किंग खान का जन्मदिन है। वह मुंबई में परिवार और दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। जैसा कि सभी जानते हैं कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस समय अमेरिका के लॉस एंजेल्स में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। शाहरुख कह चुके हैं कि आर्यन की दिलचस्पी एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्में बनाने में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान ने आर्यन खान के बारे में कहा, ‘मेरा बेटा एक्टिंग नहीं करना चाहता है और मुझे नहीं लगता कि वो एक्टिंग कर सकता है। आप जानते हैं कि भारत में ऐसा होता है कि आप फिल्मस्टार के बेटे हैं, तो आप भी फिल्मस्टार ही बनेंगे। वो (आर्यन) लंबा है और अच्छा दिखता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो इसमें अच्छा करेगा। वो अच्छा लेखक जरूर है।’

द लॉयन किंग फिल्म में दी आवाज

बताते चलें कि आर्यन खान ने इसी साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी। फिल्म में उनके पिता शाहरुख खान ने भी अपनी आवाज दी। इस फिल्म ने दुनियाभर में अच्छा बिजनेस किया। शाहरुख के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले एक साल से कोई भी फिल्म साइन नहीं करने वाले किंग खान अपने जन्मदिन पर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

प्रोडक्शन पर किंग खान का फोकस

इस साल मार्च में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सुपरहिट फिल्म बदला को शाहरुख खान ने ही प्रोड्यूस किया था। इमरान हाशमी की डेब्यू वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड के निर्माता भी शाहरुख ही हैं। किंग खान नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बेताल को भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख एक वेब सीरीज की कहानी भी लिख रहे हैं। यह भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी।

Bard Of Blood: शाहरुख खान की वेब सीरीज में इमरान हाशमी आएंगे नजर, इस दिन होगी स्ट्रीमिंग, फर्स्ट लुक हुआ आउट

अनुष्का शर्मा के सामने शाहरुख खान ने किया विराट कोहली पर कमेंट, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।