बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया वहीं शाहरुख का नाम विवादों से भी जुड़ता चला गया. वहीं आज शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़े एक ऐसे किस्से से रूबरू करवाते हैं जिससे सुनकर आपको भी झटका लग जाएगा. दरअसल करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख एक आर्टिकल से इस कदर नाराज हुए थे कि जर्नलिस्ट के साथ गाली-गलौच और मारपीट पर भी उतारू हो गए थे. इसके लिए वे अरेस्ट भी किए गए थे. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: नम्रता मल्ला और खेसारी लाल का गाना ‘तबला’ हुआ रिलीज, कुछ ही समय में मिले 1 मिलियन व्यूज!
शाहरुख को जब आया था गुस्सा
ये बात साल 1992 की है. उस वक्त शाहरुख डायरेक्टर केतन मेहता की फिल्म ‘माया मेमसाब’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपा साही के बीच एक इंटीमेट सीन था. इसी दौरान मुंबई बेस्ड ग्लैमर मैगजीन सिनेब्लिट्ज ने खबर छापी कि सीन की शूटिंग से पहले डायरेक्टर केतन मेहता ने एक्ट्रेस दीपा साही को मुंबई के एक होटल में शाहरुख के साथ रात बिताने को कहा. ताकि उनके बीच का तनाव कम हो सके और वे सीन को ढंग से कर सकें. मैगजीन ने अपने आर्टिकल में यह भी लिखा कि शाहरुख और दीपा डायरेक्टर की डिमांड पूरी करने के लिए तैयार हो गए. अगले दिन सिर्फ डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर की मौजूदगी में सीन की शूटिंग की गई. जब शाहरुख ने अपने और दीपा के बारे में यह स्टोरी पढ़ी तो वो गुस्से से लाल हो गए. एक इवेंट के दौरान शाहरुख ने सिनेब्लिट्ज के पत्रकार कीथ डी-कोस्टा पर हमला कर दिया. उन्होंने कीथ को वही पत्रकार समझा, जिसने आर्टिकल छापा था. कथित तौर पर उन्होंने उस जर्नलिस्ट को जमकर गालियां दीं. इतना ही नहीं, शाहरुख ने कई बार कीथ को कॉल किया और घर में घुसकर पीटने की धमकी भी दी. एक दिन तो शाहरुख कीथ के घर भी पहुंच गए और उनके पेरेंट्स के सामने ही उन्हें गालियां देने लगे। उन्होंने उन्हें नपुंसक बनाने की धमकी भी दी.
डरकर पत्रकार ने की थी पुलिस में शिकायत
शाहरुख के बिहैवियर से कीथ बुरी तरह डर गए थे. उन्हें लगने लगा था कि शाहरुख उन्हें नुकसान पहुंचा देंगे. कीथ ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी. लेकिन शाहरुख का धमकी देना बंद नहीं हुआ. कीथ ने एक अन्य शिकायत की और पुलिस प्रोटेक्शन भी मांगी. इसके बाद फिल्मसिटी से शाहरुख को अरेस्ट कर बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था. हालांकि, शाहरुख को जेल नहीं भेजा गया. क्योंकि उस वक्त तक वे स्टार बन चुके थे. शाहरुख ने पुलिसवालों से फोन कॉल की रिक्वेस्ट की और वे तैयार भी हो गए. तब उन्होंने कीथ को फोन लगाया और कहा- “अभी तो मैं जेल में हूं, लेकिन मैं तुझे मारने आऊंगा.” कथित तौर पर शाहरुख ने यह धमकी पुलिस के सामने ही दी थी. यह भी पढ़ें: Pawan Singh: दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ किया मुकदमा दायर, कोर्ट ने भेजा नोटिस
चंकी के भाई ने जेल से जमानत दिलाई थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रात करीब 11.30 बजे शाहरुख के क्लोज फ्रेंड चिक्की पांडे जो की चंकी पांडे के भाई है उन्होंने उनकी जमानत कराई थी. दो साल बाद जब सिने ब्लिट्ज के एक अन्य पत्रकार वर्जिनिया वाचा ने शाहरुख को बताया कि उनके और दीपा के बारे में जो आर्टिकल छपा था, वह कीथ ने नहीं लिखा था. तब जाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ कि उन्होंने कीथ के साथ गलत किया. उन्होंने कीथ को बुलाया और उनसे माफी मांगी थी. शाहरुख ने अपने द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के लिए कीथ के पेरेंट्स से भी माफी भी मांगी. इसके बाद शाहरुख ने सिनेब्लिट्ज के लिए एक्सक्लूसिव फोटोशूट और इंटरव्यू भी दिया.
मैं तुम्हारे कपड़े उतार दूंगा: शाहरुख खान
अगर आपने नेटफ्लिक्स पर अमेरिका के लोकप्रिय टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन का शो देखा है तो उसमें भी शाहरुख के हवालात वाले किस्से का जिक्र है. इस शो में शाहरुख ने माना है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कुछ घंटे हवालात में गुजारने पड़े थे. शो में शाहरुख कहते हैं, “मैं तब नया नया आया था और हर खबर पर जो कुछ भी उसमें लिखा हो, उस पर रिएक्ट तुरंत कर जाता था. शुक्र है कि तब सोशल मीडिया नहीं था. कल्पना कीजिए कि जिस तरह का तब लिखा जाता था. मुझे बहुत गुस्सा आया तो मैंने मैगजीन के संपादक को फोन किया. मैंने उनसे पूछा कि क्या ये उन्होंने लिखा है. तो उनका जवाब था कि ये सिर्फ एक मजाक है और मुझे इसे इतना गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. मैं इसके बाद उनके ऑफिस गया और बहुत बवाल किया. इतना ही नहीं उस दौरान शाहरुख ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उन्होंने उस पत्रकार को ये तक कहा था कि, ‘मैं तेरे कपड़े उतार दूंगा और अपने साथ नंगा खड़ा कर दूंगा. क्या तुम्हे ये फनी लगेगा?’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: