शाहरुख खान के बेटे को फिल्ममेकर तो बेटी को बनना है एक्ट्रेस, विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं आर्यन और सुहाना खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, वहीं उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को बतौर प्रोफेशन एक्टिंग बेहद पसंद है।

  |     |     |     |   Published 
शाहरुख खान के बेटे को फिल्ममेकर तो बेटी को बनना है एक्ट्रेस, विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं आर्यन और सुहाना खान
शाहरुख की पत्नी गौरी खान अक्सर बच्चों और पति के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं।

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग सोचते हैं कि उनके बच्चे आसानी से एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, लेकिन यह बिल्कुल गलत है। इसके लिए पहले उन्हें बहुत कुछ सीखना होगा। शाहरुख ने एक बार फिर अपने बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के करियर के बारे में बात की और बताया कि आर्यन और सुहाना क्या करना चाहते हैं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा, ‘आर्यन एक्टर नहीं बनना चाहता है, वह फिल्में बनाना चाहता है। पिछले चार साल से वह लिख रहा है, निर्देशन और उसकी बारीकियों को सीख रहा है। इसके लिए वह सदन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। मेरी बेटी सुहाना को एक्टिंग पसंद है। वह एक्ट्रेस बनना चाहती है। वह भी चार साल का थिएटर कोर्स कर रही है। मुझे लगता है कि उन्हें अभी पढ़ना और सीखना चाहिए।’

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सुहाना के मैगजीन के कवर पेज पर डेब्यू करने वाले सवाल पर कहा, ‘सुहाना को अभी कम से कम 4 से 5 साल सीखने की जरूरत है। हर किसी को अपने काम में महारत हासिल करने के लिए ऐसा करना पड़ता है। मैंने किसी से कहा था कि जिस तरह किसी डॉक्टर का बच्चा बगैर सीखे डॉक्टर नहीं बन सकता ठीक उसी तरह आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि एक एक्टर का बच्चा बिना सीखे एक्टर बन जाएगा। एक्टर बनने के लिए भी सीखना बहुत जरूरी है। आर्यन और सुहाना इस कला को सीख रहे हैं। इसके बाद उन्हें इससे जुड़े जिस क्षेत्र (लेखक, निर्देशक, एक्टर) में जाना होगा, वह जा सकते हैं।’

बताते चलें कि बीते साल 21 दिसंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो’ (Zero) रिलीज हुई थी। फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) और तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) मुख्य किरदारों में थे। फिल्म के धुआंधार प्रमोशन आदि के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। शाहरुख की साल 2017 में आई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी कमाई के मामले में फीकी रही थी। इस फिल्म में भी उनके साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आई थीं।

देखें शाहरुख खान और उनके परिवार की तस्वीरें…

View this post on Instagram

Most days he deserves it …

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

View this post on Instagram

Merry Christmas ❤

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

देखें ये वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply