आर्यन खान की हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए शाहरुख खान ने फिल्म ओम शांति ओम बनाये थे सिक्स पैक एब्स

2007 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) में सिक्स पैक एब्स के साथ एंट्री कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। जब यह फिल्म आई तब 42 साल के थे और इस उम्र में एब्स बनाना नामुमकिन होता है।

  |     |     |     |   Updated 
आर्यन खान की हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए शाहरुख खान ने फिल्म ओम शांति ओम बनाये थे सिक्स पैक एब्स
शाहरुख खान और आर्यन खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

2007 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) में सिक्स पैक एब्स के साथ एंट्री कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। जब यह फिल्म आई तब 42 साल के थे और इस उम्र में एब्स बनाना नामुमकिन होता है। यकीन इस नामुमकिन को मुमकिन कर शाहरुख ने अपने नए अवतार से सभी को चौका दिया था। बता दें, उन्होंने एब्स फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) की हुई बेइज्जती का बदला बनाया था।

शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा करण जौहर (Karan Johar) के शो में किया था। उन्होंने बताया कि तभी आर्यन केवल नौ साल था और उन्हें मोटा समझता था। और जब स्कूल में एक लड़की ने शाहरुख को मोटा बुलाया तो आर्यन की उसके साथ लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद शाहरुख ने अपने बेटे को डांट भी लगाई थी। शाहरुख ने कहा था, ‘मेरे बेटे को लगता है कि मैं मोटा हूं। उसने एक लड़की के साथ मारपीट की। उस लड़की ने पहले मुझे गाली दी। लेकिन आर्यन ने कुछ नहीं कहा। तभी लड़की ने कहा कि मैं कौन बनेगा करोड़पति में बहुत बदसूरत लग रहा था। इस पर भी आर्यन ने कंट्रोल किया और कुछ नहीं कहा।’

शाहरुख ने आगे बताया, ‘और आखिर में जब उस लड़की ने कहा कि तुम्हारे पापा मोटे हैं तो आर्यन ने उसे मार दिया। मैं इस बात बहुत नाराज हुआ, तब आर्यन ने मुझसे कहा कि इसमें उस लड़की की गलती नहीं थी। ये आपकी वजह हुआ है। आप मोटे क्यों हो? आप बदसूरत नहीं हो। आप केबीसी भी स्मार्ट लग रहे थे। मैं जानता हूं कि आप कूल हो लेकिन आप मोटे हो पापा।’

इतना ही नहीं शाहरुख ने ओम शांति ओम फिल्म के गाने दर्द-ए-डिस्को में अपने सिक्स पैक एब्स सबको हैरत में डाल दिया था।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply