इरफान खान की खबर सुन भावुक हुए शाहरुख खान, पोस्ट में उनकी आंखों की तारीफ़ कर लिखा-‘पैमाना कहे है कोई…’

अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, सोनम कपूर सभी भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इरफान को याद करते हुए भावुकभरा पोस्ट पोस्ट की है।

  |     |     |     |   Updated 
इरफान खान की खबर सुन भावुक हुए शाहरुख खान, पोस्ट में उनकी आंखों की तारीफ़ कर लिखा-‘पैमाना कहे है कोई…’
इरफान खान और शाहरुख खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने आज सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में आखरी सांस ली। इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, सोनम कपूर सभी भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इरफान को याद करते हुए भावुकभरा पोस्ट पोस्ट की है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने पोस्ट इरफान को इंस्पिरेशन बता रहे है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा हैं, ‘मेरे दोस्‍त… इंस्पिरेशन और हमारे समय के सबसे बेहतरीन ऐक्‍टर। अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे इरफान भाई… हम आपको याद करेंगे और यह भी कि आप हमारे जीवन का हिस्सा थे।’ इरफान की आंखों की तारीफ़ करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आंखों को भी, क्या क्या ना कहे है। लव यू।’ यहीं पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

पढ़ें: Irrfan Khan Died: इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार और सोनम कपूर ने दी श्रद्धांजलि

शाहरुख खान और इरफान खान ने फिल्‍म ‘बिल्‍लू’ में एकसाथ काम किया था। यह फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था।

बता दें, 53 साल के इरफान कोलोन इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भर्ती थे। लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर देश लौटे थे। खान की 95 साल की मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मौत हो गई थी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply