बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) एक वीडियो के जरिये कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने और इसके लक्षणों के बारे में अपने अंदाज़ में बता रहे है। कोरोना एक महामारी बीमारी है और इससे बचने का सिर्फ एक उपाय हैं लोगों से दूरी बनाये और कुछ दिनों के लिए घर पर रहे। पहले इस वीडियो में शाहरुख खान लोगों से उनके घरों में रहने की अपील करते हैं और फिर फ़िल्मी अंदाज़ में कोरोना के बारे में समझाते है।
शाहरुख खान इस वीडियो में किचन में दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में सबसे पहले सब का स्वागत करते हैं और फिर कोराना के लक्षणों की बात बताना शुरू करते हैं। सबसे पहले सर्दी-खांसी का जिक्र करते हैं। इसे बाद उनके ऊपर फिल्माया गया गाना ‘सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ ये गया यारों इसको लवेरिया हुआ’। इसके बाद जब वो थकान की बात करते हैं, कमजोरी बात करते हैं तो ‘कल हो ना हो’ के विजुअल दिखाए जाते हैं। इसी तरह जब अकेले में रहने की बात करते हैं तो उनके ‘जीरो’ फिल्म के विजुअल्स दिखाई देते हैं। और इसी तरह पूरे वीडियो में वह इस बीमारी के बारे में बताते हैं। आखिर में जब बात पब्लिक ट्रांसपोटेशन की होती है तो वे ‘चल छैंया-छैंया’ करते ट्रेन की छत पर दिखते हैं।
यहां देखे शाहरुख खान का वीडियो
बता दें, कोरोना के वजह से फिल्म और टीवी सीरियल शूटिंग बंद कर दी गई है। सभी कलाकारों ने अपनी आउटडोर इवेंट्स और शूटिंग रद्द कर दी है। सभी कलाकार अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है। शाहरुख के साथ, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिया लोगों को ‘सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने के लिए कह रहे है।